अलवर. जिले में गो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दौगड़ी बास में फिर गो तस्करी का मामला सामने आया है. गांव में बने रेलवे के अंडरपास में पानी भरा होने के कारण वहां पानी में 3 गाय की डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार दौगड़ी बास गांव में बने रेलवे के अंडरपास में पानी भरे होने के कारण गो तस्करों की गाड़ी उसमें फंस कर बंद हो गई. वहीं, गो तस्करों ने गायों को गाड़ी से उतारने का प्रयास किया, जिससे पानी में डूबने से 3 गायों की मौत हो गई. उसके बाद गो तस्करों ने ट्रैक्टर से खिंचवा कर गाड़ी को वापस बाहर निकलवाया और गायों को छोड़ गाड़ी को लेकर भाग गए.
बता दें कि सोमवार जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, तो ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया अंडरपास नंबर 65 में भरे पानी में 3 गाय मृत और 8 गोवंश घायल मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर के पहियों के निशान भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है गोतस्करों ने अपनी गाड़ी निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद ली. वहीं, गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.