बहरोड़ (अलवर). सोमवार को पार्षद पति ओम यादव ने नगरपालिका चेयरमैन ऑफिस के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया. साथ ही इओ मनीषा यादव को ज्ञापन सौंपा. पार्षद ने यह ज्ञापन साधारण सभा की बैठक को लेकर दिया है. साथ ही 10 दिन में मीटिंग का आयोजन नहीं किए जाने पर अनिश्चितकाल के लिए मुख्य गेट पर धरना देने की चेतावनी दी.
पार्षद पति ओम यादव ने बताया कि पिछले 14 महीने से बहरोड़ नगरपालिका में कोई भी मीटिंग का आयोजन नहीं किया गया है. इस दौरान नगरपालिका में बहुत से समस्यांए सामने आ रही हैं. लेकिन उनके समाधान को लेकर बात करने के लिए साधारण सभा की बैठक आयोजित ही नहीं हो रही है. उनका कहना है कि चेयरमैन ऑफिस नहीं आती हैं. तो हम पार्षद किसके सामने अपनी बात कहें.
पढ़ें: आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...
वहीं इस मामले में जब ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साधारण सभा नगरपालिका चेयरमैन के क्षेत्राधिकार में है. मीटिंग वो ही करा सकती हैं. जानकारी के अनुसार कस्बे में भ्रष्टाचार पुरे चरम पर है. कस्बे की सड़को की हालत खराब हो चुकी है और सफाई के नाम पर कोरी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गंदे पानी की निकाशी नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. जिससे आम आदमी को दिक्कत हो रही है.