अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक छह पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 अकेले खेड़ली के हैं. इसलिए प्रशासन की तरफ से खेड़ली में पूरी सख्ती बरती जा रही है. मंगलवार को जिला कलेक्टर और एसपी भी हालात का जायजा लेने खेड़ली पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जरूरी निर्देश जारी किये हैं. प्रशासन पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाकर ड्रोन से नजर रख रहा है. बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वहीं उनके वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, कोरोने से मुकाबला करने के लिए जिला तैयार है. हर तरह से मुकाबला करने के लिए डॉक्टरों की टीम बना दी गई है. प्रशासन ने अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में मुख्य आइसोलेशन सेंटर बनाया है. जहां अब तक 211 लोगों को एडमिट किया जा चुका है, जिसमें जमाती और अन्य सोग शामिल हैं. प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाया है. वहां भी लगातार लोगों को रख कर उन पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में भी बड़ी संख्या में लोगों को रखा गया है.
पढ़ें- Special: Corona के खिलाफ जंग में इसलिए अब तक अजेय रहा है सीकर...
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में विदेश में रहने वाले 567 और दूसरे राज्यों में रहने वाले 36 हजार 506 लोग अलवर में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की 2518 टीम अब तक 2 लाख 90 हजार 286 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुकी है. 764 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लेकर भेजे गए हैं, जिनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 187 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.