रामगढ़ (अलवर). जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. ये 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति सेमला खुर्द के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में कंपाउंडर पद पर कार्यरत है. सेमला खुर्द निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने उसे अलवर रेफर कर दिया है.
सेमला खुर्द सीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक राहुल चौधरी ने बताया कि ये कंपाउंडर 7 मई से सेमला खुर्द में ही क्वॉरेंटाइन था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुधवार को एंबुलेंस से अलवर भेज दिया गया है. वहीं परिवारजनों को घर में ही रहने के लिए पाबंद किया गया है. बताया जाता है कि इस दौरान इस कंपाउंडर ने एक नवजात को इंजेक्शन भी लगाया था. साथ ही यह भी बताया गया है कि यह कंपाउंडर अलवर से रोजाना अपने गांव के लिए अप डाउन किया करता था.
पढ़ें- उदयपुर: मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित आए सामने, कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 214
तहसीलदार सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की. यह युवक 23 लोगों के संपर्क में आया था. जिनको घर में रहने के लिए पाबंद किया गया है. शीघ्र ही मेडिकल टीम इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लेगी. वहीं जिला प्रशासन के आदेश मिलने के बाद आगामी व्यवस्थाएं तय की जाएंगी.