ETV Bharat / state

अलवर में कोरोना लैब की शुरुआत, रोजाना 50 कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच - माइक्रोबायोलॉजिकल लैब

राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद अलवर में बनी माइक्रोबायोलॉजिकल लैब शुरू हो गई है. लैब के लिए अभी ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर नहीं मिला है. जिसके कारण सैंपलों की जांच की गति धीमी रहेगी. वहीं जिला कलेक्टर आनंदी के अनुसार रोजाना 50 कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
अलवर में कोरोना लैब की शुरुआत, रोजाना 50 कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 12:29 AM IST

अलवर. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद अलवर में बनी माइक्रो बायोलॉजिकल लैब की शुरू बुधवार हो गई है. लैब के लिए अभी ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर नहीं मिला है. जिसके कारण सैंपलों की जांच की गति धीमी रहेगी. जिला कलेक्टर आनंदी के निर्देशानुसार पहले दिन 50 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. जांच के लिए पैथोलॉजिस्ट डॉ.मोनिका जैन और डॉ.

तरुण जैन के साथ माइक्रोलॉजी डॉ. बनवारीलाल कुम्हार को लगाया गया है. इसी के साथ जबकि 20 लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है. इस लैब में धीरे-धीरे जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी. लैब में आगामी दिनों में 500 सैंपलो की रोजाना जांच हो सकेगी. जिससे जयपुर में लैब में चल रही पेंडेंसी में कमी आने की उम्मीद है.

अलवर में कोरोना लैब की शुरुआत, रोजाना 50 कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच

अलवर जिले के अभी करीब 5 हजार सैंपल की पेंडेंसी चल रही है. उल्लेखनीय है कि अलवर में कोविड-19 लैब जिला अस्पताल की धर्मशाला में बनाई गई है. इसमें आरटीपीसीआर मशीन, लैब में बायोसेफ्टी केबिनेट, माइक्रोसेंट्रीफ्यूज, माइनस 80 सेंटीग्रेड का एक डी फ्रिज, 20 सेंटीग्रेड के डी फ्रीज, दो से 8 सेंटीग्रेड के फ्रिज, एस्ट्रालेशन सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं.

पढ़ें: बीकानेर: सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

डॉ. मोहन लाल सिंधी ने बताया कि अलवर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत नई कोरोना जॉब्स के लिए स्थापित माइक्रो बायोलॉजिकल जांच लैब को बुधवार को जिला कलेक्टर के आदेश से चालू कर दिया गया है. अब कोरोना जांच के लिए जयपुर लैब पर दबाव भी कम हो जाएगा, और 500 जांच प्रतिदिन यही संभव हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन 13 सैंपल लिए जा रहे हैं, और इनमें से शेष बचे सैंपल जांच के लिए जयपुर ही भेजे जाएंगे.

अलवर. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद अलवर में बनी माइक्रो बायोलॉजिकल लैब की शुरू बुधवार हो गई है. लैब के लिए अभी ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर नहीं मिला है. जिसके कारण सैंपलों की जांच की गति धीमी रहेगी. जिला कलेक्टर आनंदी के निर्देशानुसार पहले दिन 50 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. जांच के लिए पैथोलॉजिस्ट डॉ.मोनिका जैन और डॉ.

तरुण जैन के साथ माइक्रोलॉजी डॉ. बनवारीलाल कुम्हार को लगाया गया है. इसी के साथ जबकि 20 लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है. इस लैब में धीरे-धीरे जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी. लैब में आगामी दिनों में 500 सैंपलो की रोजाना जांच हो सकेगी. जिससे जयपुर में लैब में चल रही पेंडेंसी में कमी आने की उम्मीद है.

अलवर में कोरोना लैब की शुरुआत, रोजाना 50 कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच

अलवर जिले के अभी करीब 5 हजार सैंपल की पेंडेंसी चल रही है. उल्लेखनीय है कि अलवर में कोविड-19 लैब जिला अस्पताल की धर्मशाला में बनाई गई है. इसमें आरटीपीसीआर मशीन, लैब में बायोसेफ्टी केबिनेट, माइक्रोसेंट्रीफ्यूज, माइनस 80 सेंटीग्रेड का एक डी फ्रिज, 20 सेंटीग्रेड के डी फ्रीज, दो से 8 सेंटीग्रेड के फ्रिज, एस्ट्रालेशन सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं.

पढ़ें: बीकानेर: सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

डॉ. मोहन लाल सिंधी ने बताया कि अलवर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत नई कोरोना जॉब्स के लिए स्थापित माइक्रो बायोलॉजिकल जांच लैब को बुधवार को जिला कलेक्टर के आदेश से चालू कर दिया गया है. अब कोरोना जांच के लिए जयपुर लैब पर दबाव भी कम हो जाएगा, और 500 जांच प्रतिदिन यही संभव हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन 13 सैंपल लिए जा रहे हैं, और इनमें से शेष बचे सैंपल जांच के लिए जयपुर ही भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.