ETV Bharat / state

अलवर: सोमवार को 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 1300 के पार - district in alwar

अलवर जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में सोमवार को 42 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिससे बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 300 के पार पहुंच गई है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
जिले में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 42 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:56 AM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 42 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आ रहा है.

बता दें कि अलवर जिला कोरोना का हब बनता जा रहा है. जिले में प्रतिदिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को अलवर में 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर, भिवाड़ी, किशनगढ़ सहित जिले के सभी क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

अलवर जिला लगातार प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पहले व दूसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि सोमवार को अन्य जिलों की तुलना में पॉजिटिव मरीज कम मिले हैं. वहीं जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला भी सामने आ रहा है. प्रशासन की तरफ से ना तो मरीज की मॉनिटरिंग की जा रही है और ना ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल समय पर हो रही है.

पढ़ें: अशोक गहलोत के गढ़ से पायलट को CM बनाने की उठ रही मांग

दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास पुलिसकर्मी तैनात करने, कर्फ्यू लगाने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आसपास क्षेत्रों में सर्वे कराने सहित अन्य कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं. इसलिए लगातार जिले में संक्रमण बढ़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक मरीजों के पॉजिटिव मिलने के साथ ही अलवर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. वहीं अबतक जिले में कोरोना से केवल 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1300 के आसपास पहुंच चुकी है. हालांकि लगातार प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि संक्रमण को कम करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसके उलट हालात देखने को मिल रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

राजस्थान में सोमवार को 544 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 936 हो गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है.

अलवर. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 42 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आ रहा है.

बता दें कि अलवर जिला कोरोना का हब बनता जा रहा है. जिले में प्रतिदिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को अलवर में 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर, भिवाड़ी, किशनगढ़ सहित जिले के सभी क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

अलवर जिला लगातार प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पहले व दूसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि सोमवार को अन्य जिलों की तुलना में पॉजिटिव मरीज कम मिले हैं. वहीं जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला भी सामने आ रहा है. प्रशासन की तरफ से ना तो मरीज की मॉनिटरिंग की जा रही है और ना ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल समय पर हो रही है.

पढ़ें: अशोक गहलोत के गढ़ से पायलट को CM बनाने की उठ रही मांग

दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास पुलिसकर्मी तैनात करने, कर्फ्यू लगाने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आसपास क्षेत्रों में सर्वे कराने सहित अन्य कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं. इसलिए लगातार जिले में संक्रमण बढ़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक मरीजों के पॉजिटिव मिलने के साथ ही अलवर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. वहीं अबतक जिले में कोरोना से केवल 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1300 के आसपास पहुंच चुकी है. हालांकि लगातार प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि संक्रमण को कम करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसके उलट हालात देखने को मिल रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

राजस्थान में सोमवार को 544 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 936 हो गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.