रामगढ़ (अलवर). प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर है. लगातार हजारों केस सामने आ रहे हैं. अलवर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. इसी बीच कोरोना गाइडलाइन को लेकर ना तो आम लोग सतर्क हैं और ना ही अधिकारी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मालाखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में. जहां पर इलाज के लिए आ रहे मरीज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
मालाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन खिड़की के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाए गए हैं. लेकिन लोग उसकी अनदेखी कर सट के खड़े हो रहे हैं. पर्ची मिलने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लगने वाली लाइन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से 6 फीट की दूरी रखनी चाहिए, लेकिन अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे रोगी 6 फीट तो दूर 1 फीट की दूरी भी नहीं रख रहे हैं.
![corona guidelines, corona guidelines not following in hospital, alwar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8206343_fjdjfj.png)
पढ़ें: बांसवाड़ा: बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की निकली हवा
राज्य सरकार की तरफ से कोरोना से जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन कई जगह जनता और अधिकारियों की लापरवाही के चलते गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. अलवर में बीते दिनों की बात करें तो कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिले में अब तक 3340 कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं 14 लोगों की कोरोना के कारण डेथ हो चुकी है. 1348 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 1978 एक्टिव केस हैं.