बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर के पास स्थित खंडोडा मोड़ पर शनिवार को हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से एक कंटेनर में आग लग गई. आग लगते ही ड्राईवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना लोगों ने नीमराणा दमकल को दी. सूचना मिलते ही दमकल मैके के लिए रवाना हो गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें- बहरोड़ में जल्द ही एक करोड़ की लागत से बनेगा ऑक्सीजन प्लांट: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर चालक शार्ट रास्ते से कंटेनर को निकालकर ले जा रहा था. तभी रास्ते में विधुत लाइन के तार नीचे होने के कारण कंटेनर लाइन को टच कर गया. जिससे आग लग गई. गनीमत रही कि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली वरना बड़ा हादसा हो जाता. बता दें, किसान आंदोलन के चलते वाहन चालक रुट डायवर्ड कर ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों को लेकर गुजरते है, जिसके चलते इस तरह के हादसे हो जाते है.
चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 10 लाख हड़पने का केस दर्ज, जानें मामला
अलवर में टटलू बाजी और ठगी के मामलों आए दिनों सुर्खियों में आता है, लेकिन अब अपने परिचित ही अपने लोगों की जेब कतरने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला अलवर शहर के कोतवाली थाना में आया है, जहां एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और धोखाधड़ी करने वाले चारों लोगों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसायटी योजना के नाम पर यह रुपए ठगे गए थे.