अलवर. शहर की दो बड़ी कॉलोनियों में लंबे समय से सड़कें टूटी हुई थी. ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते कई बार हादसे भी हो गए थे. ऐसे में अलवर यूआईटी की तरफ से दोनों कॉलोनियों में सड़कों को ठीक करने का काम शुरू किया गया है. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.
अलवर सहित पूरा देश कोरोना वायरस के चलते 6 माह तक लॉकडाउन रहा. अक्टूबर महीने से हालात सामान्य होने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. कोरोना वायरस के चलते सभी तरह के विकास कार्य रुके हुए थे. ऐसे में अलवर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही थी. लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. शहर की दो बड़ी कॉलोनियों में आरयूडीआईपी की तरफ से नई सीवरेज लाइन डाली गई. इसके बाद सड़क के हालात ज्यादा खराब हो गए. साथ ही कई अन्य तरह की पाइप लाइन व केबल डालने का काम भी विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया. ऐसे में लोगों को चलने में भी काफी परेशानी हुई. इसलिए अलवर यूआईटी की तरफ से अलवर की शिवाजी पार्क व हसन खा मेवा नगर की सड़कों को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी, मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों जगह पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सड़कों को मरम्मत करने का काम किया जाएगा. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा सड़क हादसों में भी कमी आएगी. यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि काम शुरू हो चुका है. इस सड़क के बनने से यहां रहने वाले लोगों को आने-जाने में खासी मदद मिलेगी. दरअसल इस सड़क मार्ग पर आए दिन बड़े हादसे होते हैं.