अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को अलवर पहुंचे. अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मालाखेड़ा में हुई सभा में खड़गे आक्रामक नजर आए और भाजपा पर जमकर (Mallikarjun Kharge target bjp) हमला बोला. खड़गे ने कहा कि देश के लिए गांधी परिवार ने अपनी जान दी है. फिर चाहे इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी. आपका तो आज तक कुत्ता भी नहीं मरा. जबकि मंच से भाषण खत करने से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम एक हैं तो ताकत हैं अगर हम कमजोर हुए तो सामने वाला पक्ष इसका फायदा उठाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जो अपार समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज सरकार लोगों को धर्म व जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. राहुल गांधी सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले हैं. जब राहुल बोलते हैं तो भाजपा के लोगों को परेशानी होती है. चाइना के बॉर्डर के हालात पर जब राहुल गांधी ने कुछ बोला तो भाजपा ने गलत संदेश फैलाया, लेकिन वह वहीं बोलते हैं जो देश में चल रहा है.
भाजपा को लगता है कि किसी को कुछ बोलना नहीं चाहिए, लेकिन सीमा पर हालात खराब हैं. सदन में कांग्रेस हमेशा यह मुद्दा उठा रही है, लेकिन इस पर बहस के लिए कोई तैयार नहीं है. नोटिस के बाद भी भाजपा चर्चा के लिए तैयार नहीं है.चाइना लगातार हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूले पर बैठते हैं तो बातें होती हैं लेकिन उसके बाद भी चीन लगातार गलत हरकत कर रहा है और सरकार चुप है. भाजपा जानकारी छुपाने में लगी है. देश के साथ कांग्रेस ही है. कांग्रेस केवल जानकारी मांग रही है.
पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
यह सरकार केवल सरकारी एजेंसी के अधिकार खत्म कर रही है. लोगों को डराने में लगी है. गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, लेकिन फिर भी उन लोगों पर भाजपा आरोप लग रही है, जबकि भाजपा ने आज तक देश के लिए कुछ नहीं किया. उनका तो आज तक कुत्ता भी नहीं मारा. भाजपा ने किसानों के लिए भी कुछ नहीं किया. दो गुनी कमाई कराने की बात करते थे, आज किसान परेशान है औऱ आत्महत्या कर रहा है. देश में 30 लाख नौकरी के पद खाली हैं. भाजपा नहीं चाहती कि गरीबों को रोजगार मिले क्योंकि ऐसा होने पर वह आत्म निर्भर होगा.
कांग्रेस को एक रहने की नसीहत दी: राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने अपना भाषण समाप्त करने से पहले प्रदेश में सचिन पायलट व अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि अगर हम सभी एक होकर काम करेंगे तो कोई पार्टी आप को हिला नहीं सकती है. आप एक हैं तो ताकत हैं, अगर आप कमजोर पड़े तो सामने वाला इसका फायदा उठाएगा. इसलिए हमें एक रहकर आगे की लड़ाई लड़नी है.