बानसूर (अलवर). देश में लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहींं, ट्रेन और बस चलने से प्रवासियों के आवागमन में भी तेजी आई है. इस बीच अलवर के बानसूर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और नीमराणा इंडस्ट्रियल के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक के साथ ही उनकी पत्नी कांग्रेस की महिला प्रदेश सचिव रुकमणी देवी प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटे हैं.
पढ़ें: 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...
कृष्ण गोपाल कौशिक और रुकमणी देवी ने शुक्रवार को मजदूरों और गरीब बच्चों के लिए बानसूर तहसीलदार और विकास अधिकारी को 15 हजार बिस्किट के पैकेट और एक हजार सैनिटाइजर सौंपे हैं. इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का बानसूर में लगातार आना जारी है. बानसूर में प्रशासन मजदूरों के खाने की व्यवस्था कर रहा है. वहीं, नीमराणा इंडस्ट्रियल की ओर से भी गरीब मजदूरों के बच्चों के लिए बिस्किट उपलब्ध करवाए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा
नारायणपुर में भी कई ग्राम पंचायतों में मजदूरों और गरीबों को बिस्किट के पैकेट और सैनिटाइजर दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी 25 बजार बिस्किट के पैकेट बानसूर उपखंड अधिकारी को सौंपे गए थे. इस मौके पर विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, सीडीपीओ प्रदीप घीलोटिया, बीएलओ सुनील गंगावत और एडवोकेट विजेंद्र चौधरी सहित बानसूर के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.