ETV Bharat / state

नवनियुक्त अलवर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का लिया जायजा

जिले की कलेक्टर आनंदी ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए खास दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जिले में हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू लगाने की भी योजना बनाई है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने पर भी जोर दिया.

newly appointed district collector inspects hospital
नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:40 PM IST

अलवर. जिले की प्रथम महिला जिला कलेक्टर आनंदी ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शनिवार की दोपहर जिला कलेक्टर सामान्य चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने डॉक्टर से कोरोनावायरस संबंधित तैयारियों की जानकारी ली तथा अस्पताल का निरीक्षण किया.

मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी चल रही है और ऐसे में जागरूकता बेहद जरूरी है. अलवर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अधिक से अधिक लोगों की जांच हो और उनकी जल्द रिपोर्ट आए यही प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों की नियमित सैंपलिंग और ओपीडी, आईसीयू आदि की व्यवस्था अलग-अलग बिल्डिंग में की गई है. इससे संक्रमण भी कम फैलेगा.

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : कोटा को जल्द मिलेगी यूथ हाॅस्टल की सौगात, ये होंगी खास विशेषताएं

कहा कि जिले में लॉक डाउन खुलने के बाद बाहरी क्षेत्रों से लोगों का अपने घर लौटना एवं पिछले दिनों विवाह और अन्य काम से लोगों के इधर-उधर आने-जाने के कारण जिले में तेजी से कोरोना के मानले बढ़े है. अब हमें इस कम्युनिटी में संक्रमण फैलने से रोकना है. यह भी अच्छी बात है कि पॉजिटिव आने वालों में अधिकतर लोगों की हेल्थ ठीक है. इस कारण जल्दी ही वह रिकवर हो जा रहे हैं. राहत की बात है कि जिले में मृत्यु दर काफी कम है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं, पर सतर्क रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : भरतपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान, कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एरिया वाइज लॉकडाउन किया जा सकता है. जिस एरिया में ज्यादा संक्रमित मरीज आ रहे हैं वहां कुछ दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया जा सकता है. ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां संक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस का आर्डर प्रभावी रहेगा। संक्रमण की चैन को रोकना जरूरी है। इसमें जिले के सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित रहेगा.

अलवर. जिले की प्रथम महिला जिला कलेक्टर आनंदी ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शनिवार की दोपहर जिला कलेक्टर सामान्य चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने डॉक्टर से कोरोनावायरस संबंधित तैयारियों की जानकारी ली तथा अस्पताल का निरीक्षण किया.

मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी चल रही है और ऐसे में जागरूकता बेहद जरूरी है. अलवर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अधिक से अधिक लोगों की जांच हो और उनकी जल्द रिपोर्ट आए यही प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों की नियमित सैंपलिंग और ओपीडी, आईसीयू आदि की व्यवस्था अलग-अलग बिल्डिंग में की गई है. इससे संक्रमण भी कम फैलेगा.

नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : कोटा को जल्द मिलेगी यूथ हाॅस्टल की सौगात, ये होंगी खास विशेषताएं

कहा कि जिले में लॉक डाउन खुलने के बाद बाहरी क्षेत्रों से लोगों का अपने घर लौटना एवं पिछले दिनों विवाह और अन्य काम से लोगों के इधर-उधर आने-जाने के कारण जिले में तेजी से कोरोना के मानले बढ़े है. अब हमें इस कम्युनिटी में संक्रमण फैलने से रोकना है. यह भी अच्छी बात है कि पॉजिटिव आने वालों में अधिकतर लोगों की हेल्थ ठीक है. इस कारण जल्दी ही वह रिकवर हो जा रहे हैं. राहत की बात है कि जिले में मृत्यु दर काफी कम है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं, पर सतर्क रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : भरतपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान, कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एरिया वाइज लॉकडाउन किया जा सकता है. जिस एरिया में ज्यादा संक्रमित मरीज आ रहे हैं वहां कुछ दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया जा सकता है. ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां संक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस का आर्डर प्रभावी रहेगा। संक्रमण की चैन को रोकना जरूरी है। इसमें जिले के सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.