ETV Bharat / state

Tiger ST13 Missing from Sariska: बाघ एसटी13 के लापता होने की तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए कमेटी गठित - सरिस्का से बाघ ST13 लापता

सरिस्का में बाघ एसटी13 के लापता होने के मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया (Committee constituted in Tiger ST13 missing case)है. यह टीम सरिस्का पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेगी. कमेटी लापता बाघ के मामले के तथ्यों की रिपोर्ट तैयार कर एक माह में राज्य सरकार को सौंपेगी.

Committee constituted in Tiger ST13 missing case in Alwar
बाघ एसटी13 के लापता होने की तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए कमेटी गठित
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 12:05 AM IST

अलवर. सरिस्का में बाघ ST13 के लापता (Tiger ST13 Missing from Sariska) होने के मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया (Committee constituted in Tiger ST13 missing case) है. यह टीम सरिस्का पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेगी. सरिस्का के अधिकारियों से बातचीत करने के साथ ही बाघ ST13 की मॉनिटरिंग में लगी टीम व आसपास जंगल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से भी बातचीत व पूछताछ करेगी. उसके आधार पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर सरकार को दी जाएगी.

सरिस्का से बाघ ST13 दो माह से गायब है. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने में ST13 का अहम रोल रहा है. यह सबसे युवा व फुर्तीला बाघ है. सबसे ज्यादा साइटिंग इस बाघ की होती थी, लेकिन अब इसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीमों ने बाघ की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी में राज्य के पर्यावरण सचिव पीके उपाध्याय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन सुरक्षा उदयशंकर तथा सीसीएफ वाइल्ड लाइफ पी काथिरवैल को शामिल किया गया है. यह कमेटी सरिस्का में बाघ एसटी-13 के लापता होने के मामले के तथ्यों की जानकारी तैयार कर रिपोर्ट तैयार कर एक माह में राज्य सरकार को सौंपेगी. उस रिपोर्ट के बाद आगे बाघ की सुरक्षा व सरिस्का को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

पढ़ें: Tiger sight in Sariska Tiger Reserve: बाघ ST-13 के गायब होने के बाद पर्यटकों को ST-21 के ही हो पा रहे दीदार

इसके अलावा बाघों की मॉनिटरिंग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से चार चौपहिया वाहन सरिस्का प्रशासन को दिए गए हैं. इसमें एक वाहन सदर रेंज, एक अकबरपुर, एक वाहन ताल वृक्ष व एक अलवर बफर जोन को दिया गया है. जिससे वन विभाग व सरिस्का के अधिकारी बाघों की बेहतर मॉनिटरिंग कर सकें. आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से पहले भी बाघों की मॉनिटरिंग के लिए वनकर्मियों को बाइक दी गई थी. इसके अलावा फाउंडेशन ने जंगल के लिए बेहतर कार्य किया है. वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम भी किए गए हैं.

अलवर. सरिस्का में बाघ ST13 के लापता (Tiger ST13 Missing from Sariska) होने के मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया (Committee constituted in Tiger ST13 missing case) है. यह टीम सरिस्का पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेगी. सरिस्का के अधिकारियों से बातचीत करने के साथ ही बाघ ST13 की मॉनिटरिंग में लगी टीम व आसपास जंगल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से भी बातचीत व पूछताछ करेगी. उसके आधार पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर सरकार को दी जाएगी.

सरिस्का से बाघ ST13 दो माह से गायब है. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने में ST13 का अहम रोल रहा है. यह सबसे युवा व फुर्तीला बाघ है. सबसे ज्यादा साइटिंग इस बाघ की होती थी, लेकिन अब इसके शिकार की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीमों ने बाघ की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी में राज्य के पर्यावरण सचिव पीके उपाध्याय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन सुरक्षा उदयशंकर तथा सीसीएफ वाइल्ड लाइफ पी काथिरवैल को शामिल किया गया है. यह कमेटी सरिस्का में बाघ एसटी-13 के लापता होने के मामले के तथ्यों की जानकारी तैयार कर रिपोर्ट तैयार कर एक माह में राज्य सरकार को सौंपेगी. उस रिपोर्ट के बाद आगे बाघ की सुरक्षा व सरिस्का को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

पढ़ें: Tiger sight in Sariska Tiger Reserve: बाघ ST-13 के गायब होने के बाद पर्यटकों को ST-21 के ही हो पा रहे दीदार

इसके अलावा बाघों की मॉनिटरिंग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से चार चौपहिया वाहन सरिस्का प्रशासन को दिए गए हैं. इसमें एक वाहन सदर रेंज, एक अकबरपुर, एक वाहन ताल वृक्ष व एक अलवर बफर जोन को दिया गया है. जिससे वन विभाग व सरिस्का के अधिकारी बाघों की बेहतर मॉनिटरिंग कर सकें. आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से पहले भी बाघों की मॉनिटरिंग के लिए वनकर्मियों को बाइक दी गई थी. इसके अलावा फाउंडेशन ने जंगल के लिए बेहतर कार्य किया है. वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम भी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.