ETV Bharat / state

अलवर के जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों ने बंद किया काम, नर्सिंग स्टॉफ पर लगाया छुआछूत का आरोप - नर्सिंग स्टॉफ पर लगाया छुआछूत का आरोप

अलवर के जिला अस्पताल में छुआछूत का आरोप लगाया गया है. इसके बाद विवाद बढ़ गया और सफाईकर्मियों ने काम बंद कर दिया. जिसके कारण अस्पताल में हर तरफ गंदगी और बदबू फैल गई.

cleaning workers stopped work in alwar
अलवर के जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों ने बंद किया काम
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:25 PM IST

नर्सिंग स्टॉफ पर लगाया छुआछूत का आरोप

अलवर. अलवर के जिला अस्पताल में कर्मचारियों के साथ छुआछूत का मामला सामने आया है. फ्लोटिंग वार्ड की महिला नर्सिंग स्टॉफ ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद पानी पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर किया व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई. मरीज गंदगी व बदबू से परेशान होते रहे.

अस्पताल में चारो ओर गंदगी और बदबू फैलीः हॉस्पिटल में काम करने वाले सफाई सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने बताया कि दो सफाई कर्मचारी राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के फ्लोटिंग वार्ड में सफाई पर लगे हुए हैं. उन कर्मचारियों को पीने का पानी नहीं दिया जाता है. इसके अलावा वार्ड में कर्मचारियों को बैठने की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में दिनभर कर्मचारी परेशान रहते हैं. अगर कर्मचारी पानी पीने के लिए बाहर जाते हैं, तो नर्सिंग स्टॉफ उसकी शिकायत अस्पताल के उच्च अधिकारियों से करते हैं. ऐसे में अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को काम बंद करके विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल व गीतानंद शिशु अस्पताल में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. इस दौरान तीनों अस्पताल में मरीज परेशान होते रहे. अस्पताल में चारों तरफ गंदगी व बदबू से हाल बेहाल था.

ये भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर को थम सकते हैं 108 एंबुलेंस के पहिए, कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

पीएमओ को भेजेंगे शिकायती पत्रः प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा अगर व्यवस्था न हो, तो पानी पीने के लिए जो कैंपर लगे हुए हैं, उसमें कर्मचारियों को पानी पीने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी, सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हैं. सफाई कर्मी सीमा ने बताया कि वार्ड के चेंबर में पानी की बोतल लेकर गई थी. वहां तैनात नर्सिंग स्टॉफ ने कहा कि इस में से पानी मत भरो और हमारे साथ छुआछूत का व्यवहार किया है. इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ चेंबर में सफाई कर्मियों का कुछ भी सामान नहीं रखने देते हैं. इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने अपना काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एक शिकायती पत्र पीएमओ को सौंपा जाएगा. इस दौरान हॉस्पिटल के उच्च अधिकारियों ने जल्द ही सफाई कर्मियों की समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. उसके बाद सफाई कर्मियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया. इस बीच कई घंटों तक हॉस्पिटल में काम-काज प्रभावित हुआ.

नर्सिंग स्टॉफ पर लगाया छुआछूत का आरोप

अलवर. अलवर के जिला अस्पताल में कर्मचारियों के साथ छुआछूत का मामला सामने आया है. फ्लोटिंग वार्ड की महिला नर्सिंग स्टॉफ ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद पानी पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर किया व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई. मरीज गंदगी व बदबू से परेशान होते रहे.

अस्पताल में चारो ओर गंदगी और बदबू फैलीः हॉस्पिटल में काम करने वाले सफाई सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने बताया कि दो सफाई कर्मचारी राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के फ्लोटिंग वार्ड में सफाई पर लगे हुए हैं. उन कर्मचारियों को पीने का पानी नहीं दिया जाता है. इसके अलावा वार्ड में कर्मचारियों को बैठने की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में दिनभर कर्मचारी परेशान रहते हैं. अगर कर्मचारी पानी पीने के लिए बाहर जाते हैं, तो नर्सिंग स्टॉफ उसकी शिकायत अस्पताल के उच्च अधिकारियों से करते हैं. ऐसे में अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को काम बंद करके विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल व गीतानंद शिशु अस्पताल में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. इस दौरान तीनों अस्पताल में मरीज परेशान होते रहे. अस्पताल में चारों तरफ गंदगी व बदबू से हाल बेहाल था.

ये भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर को थम सकते हैं 108 एंबुलेंस के पहिए, कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

पीएमओ को भेजेंगे शिकायती पत्रः प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा अगर व्यवस्था न हो, तो पानी पीने के लिए जो कैंपर लगे हुए हैं, उसमें कर्मचारियों को पानी पीने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी, सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हैं. सफाई कर्मी सीमा ने बताया कि वार्ड के चेंबर में पानी की बोतल लेकर गई थी. वहां तैनात नर्सिंग स्टॉफ ने कहा कि इस में से पानी मत भरो और हमारे साथ छुआछूत का व्यवहार किया है. इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ चेंबर में सफाई कर्मियों का कुछ भी सामान नहीं रखने देते हैं. इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने अपना काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एक शिकायती पत्र पीएमओ को सौंपा जाएगा. इस दौरान हॉस्पिटल के उच्च अधिकारियों ने जल्द ही सफाई कर्मियों की समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. उसके बाद सफाई कर्मियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया. इस बीच कई घंटों तक हॉस्पिटल में काम-काज प्रभावित हुआ.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.