थानागाजी (अलवर). नारायणपुर में तेज बारिश के कारण आए बहाव ने एक बच्चे की जान ले ली है. बारिश में तालवृक्ष के पास नदी में 5-6 बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान पानी का बहाव तेज आने से एक बच्चा बह गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बच्चे का शव बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़े- विधायकों के दल-बदल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले सप्ताह तक स्थगित
थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि बच्चा मदन अपने दोस्तों के साथ नहाने तालवृक्ष के पास गया था और बारिश का तेज बहाव में बच्चा बह गया. जानकारी के अनुसार बच्चे को तैरना नहीं आता था. पानी में बह जाने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मौके पर लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक को पिता बाहर मजदूरी का काम करते हैं. बता दें कि मडावरा गांव से आधा दर्जन बच्चे ताल वृक्ष के पास नदी में नहाने गए थे. तभी एक बच्चे का नदी किनारे पैर फिसल गया जहां उसकी चप्पल पानी में बह गई. उसी चप्पल को बाहर निकालने के चक्कर में दोबारा से पानी में छलांग लगा दी और पीछे से तेज बारिश होने की वजह से पानी आ गया, जहां बच्चा अपना संतुलन खो बैठा और डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Special : जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम कभी था मिसाल, आज पूरी तरह बदहाल
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बच्चे का शव को बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल बारिश के दौर में क्षेत्र में बारिश होने के महज कुछ देर बाद ही पानी तेज गति से आने लगता है और पानी की आवक बढ़ जाने पर नहाते वक्त यह हादसे होते रहते हैं. कई जनों की यहां जानें जा चुकी हैं.