बहरोड़ (अलवर). जिले के खेतड़ी पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में बहरोड़ पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल उर्फ रोमियों निवासी नारेड़ा खुर्द बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बहरोड़ पुलिस ने 5 दिन पहले कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे अन्य साथियों और अन्य मामलों में शामिल होने का पता लगाया जा सके.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि 6 जून 2020 को खेतड़ी पुलिस बहरोड़ क्षेत्र में एक बदमाश को पकड़ने आई थी, जिस पर बहरोड़ के नांगल खोडिया के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस मामले में बहरोड़ पुलिस ने 5 दिन पहले कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ेंः परमाणु सहेली' ने बताया राजस्थान में ऐसे हो सकती है 12 महीने पानी की व्यवस्था
साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा सके. साथ ही क्षेत्र में युवाओं का अपराध की ओर जाने के सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर इस तरह के लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. ताकि युवा अपराध की और ना बढ़े.