ETV Bharat / state

Alwar road accident : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, दिल्ली के व्यापारी की हुई मौत - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की खबरें

दिल्ली के व्यापारी की सड़के हादसे में अलवर में मौत हो गई है. वहीं दुसरे घायल व्यापारी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ने उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया है.

Etv Bharatदिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, अलवर
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, अलवर
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 11:13 AM IST

अलवर . दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है. एक कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. उससे कार में सवार 2 लोगों में से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस एएसआई महेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली के माडल टाउन निवासी राजन गुप्ता व तुलसी राम अपनी कार से अलवर से दिल्ली जा रहे थे. एक्सप्रेस वे पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार पलट गई और फिर कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में तेल आग की लपटें निकलने लगी. इस दौरान एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से आग को बुझाया गया. पुलिस कार में फंसे 2 लोगों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां राजन गुप्ता की जलने से मौत हो गई. जिनके शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जबकि अन्य गंभीर घायल तुलसीराम को इलाज के लिए हायर सेंटर जयपुर रेफर किया गया है. तुलसीराम की हालत गंभीर बनी हुई है. तुलसीराम का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है. आज रविवार को जिले की सामान्य अस्पताल में मृतक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यापारी हैं और वे किसी काम के सिलसिले में अलवर आए थे.

अलवर . दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है. एक कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. उससे कार में सवार 2 लोगों में से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस एएसआई महेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली के माडल टाउन निवासी राजन गुप्ता व तुलसी राम अपनी कार से अलवर से दिल्ली जा रहे थे. एक्सप्रेस वे पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार पलट गई और फिर कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में तेल आग की लपटें निकलने लगी. इस दौरान एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से आग को बुझाया गया. पुलिस कार में फंसे 2 लोगों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां राजन गुप्ता की जलने से मौत हो गई. जिनके शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जबकि अन्य गंभीर घायल तुलसीराम को इलाज के लिए हायर सेंटर जयपुर रेफर किया गया है. तुलसीराम की हालत गंभीर बनी हुई है. तुलसीराम का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है. आज रविवार को जिले की सामान्य अस्पताल में मृतक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यापारी हैं और वे किसी काम के सिलसिले में अलवर आए थे.

पढ़ें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नियम तोड़ा तो कटेगा चालान, जुलाई से लागू होगा इंटेलिजेंस सिस्टम

For All Latest Updates

TAGGED:

Alwar news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.