भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी सहित प्रदेश में में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा (red alert public discipline pakhwada) लगा हुआ है. इसके बावजूद बस संचालक गाइडलाइन कि जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
शनिवार को हरियाणा के तावडू नाके पर जिला परिवहन की टीम ने नियम से अधिक तादाद में भरी हुई सवारियों वाली हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) और निजी ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को देखा. जिसके बाद उसे रोककर जांच किया. जांच में नियमों की उल्लंघन पाए जाने पर बसों को राजस्थान में प्रवेश नहीं देते हुए वापस हरियाणा भेज दिया. साथ ही परिवहन विभाग की टीम ने उनके चालान भी काटे.
पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा का सांसद बालक नाथ के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, कृषि कानून की प्रतिलिपियां जलाई
बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग-919 पलवल, फरीदाबाद की तरफ से रेवाड़ी, नारनौल आदि जाने पर कुछ हिस्सा अलवर के भिवाड़ी शहर के बीचो बीच से होकर गुजरता है. जिसके लिए हरियाणा रोडवेज की बसें भिवाड़ी से होकर गुजरती हैं. लेकिन शनिवार को हरियाणा के तावडू नाके पर जिला परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान काटे.