अलवर. जिले के बहरोड कस्बे के मुख्य चौराहे पर सवारियों को लेकर जमकर लात घूंसे चले. वाकया के दौरान हालत इस कदर बिगड़ गए कि वहां खड़े टैक्सी चालकों ने एक बस चालक और खलासी पर सरिए से हमला कर दिया, जिसमें दोनों के सिर फट गए. इसके मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बहरोड़ के कल्याणपुरा गांव के रहने वाले कुछ लोग सवारियों को लेकर अन्य वाहन चालकों से मारपीट करते हैं. इसको लेकर पहले भी एक-दूसरे खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं.
ये है पूरा मामला - दरअसल, गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब नीमराणा से एक कंपनी की बस कुछ बच्चों को बैठाकर ला रही थी. जैसे ही बस मुख्य चौराहे पर पहुंची, वैसे ही ईको गाड़ी में सवार होकर आए लोगों का बस चालक और खलासी से सवारी बैठाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई. इस बीच ईको गाड़ी के चालक ने सरिए से बस चालक और खलासी पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों के सिर फट गए.
हालांकि इस दौरान दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को देख लेने की बात करने लगे. बाद में आसपास के लोगों ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. बता दें कि बहरोड नीमराणा से हरियाणा, दिल्ली के लिए रोजाना हजारों सवारियां सफर करती हैं. जिनको लेकर छोटे वाहन चालक जाते हैं. जबकि बहरोड नीमराणा में लोकल वाहन चालकों में इसको लेकर विवाद होता रहता है.
पढ़ें - Dholpur Crime : जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, हत्या का मामला दर्ज