राजगढ़ (अलवर). जिले में टहला के देवनारायण मंदिर के समीप सवारियों से भरा बुग्गा असंतुलित होकर पलट गया. बुग्गे में सवार सभी लोग रिश्तेदारी में शोक जताने जा रहे थे. हादसे में करीब 18 महिला-पुरुष घायल हो गए हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है.
जहां से चार महिलाओं की हालत गंभीर होने पर चिकित्सालय से अलवर रैफर कर दिया गया है. शेष घायलों का राजगढ़ चिकित्सालय में इलाज जारी है. आसाराम ने बताया कि रैणी क्षेत्र के बहादुरपुर से टहला क्षेत्र के गढ़ राजोर रिश्तेदारी में शोक जताने के लिए जा रहे थे. वहीं देवनारायण मंदिर के समीप बुग्गा असंतुलित होकेर पलट गया. जिससे यह हादसा हो गया.
पढ़ेंः जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
बुग्गे में सवार चैन बाई, मोटी देवी, मनोहरी देवी, कैलाशी देवी, मानबाई, चुनना देवी, विजयलक्ष्मी, छोटी देवी, पूनी देवी, कंचन देवी, कमली देवी, लखन मीणा, नाथूराम और आसाराम सहित कई लोग घायल हो गए. जिन्हें राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया है. जहां चैन बाई, मोटी देवी, मनोहरी देवी, सोनी देवी की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया है.