अलवर. राजस्थान में अलवर शहर के नजदीक अखबरपुर क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बदमाश ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. रात के अंधेरे में बदमाश ने बैंक के पास एक दुकान की शटर तोड़कर पहले दुकान को लूटने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी उसे कुछ नहीं मिला. उसके बाद बैंक के मुख्य गेट व चैनल गेट का ताला तोड़कर बदमाश बैंक के अंदर घुसा और बैंक के लॉकर का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता (Crook Failed to rob the Cash) नहीं मिली.
करीब 3 घंटे तक बैंक के अंदर ताला तोड़ने का प्रयास करता रहा. यह पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सफलता नहीं मिलने पर बदमाश फरार हो गया. रविवार सुबह बैंक का दरवाजा खुला देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैंक कर्मियों को बुलाया व जांच की (Broken Lock of SBI Bank in Alwa) तो पता चला कि बैंक में रखा कैश, जेवरात व अन्य सामान सुरक्षित हैं. बैंक में लगे कैमरे की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से बदमाश की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मालाखेड़ा थाना इंचार्ज ने बताया कि बैंक कर्मियों व इंजीनियरों की मदद से बदमाश का चेहरा साफ करके उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा एफएसएल जांच टीम भी मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. अभी तक की पड़ताल के दौरान बैंक में रखा कैश, जेवरात व अन्य सामान सुरक्षित हैं. बदमाश लॉकर का ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाया. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक बदमाश नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि बैंक मैनेजर की तरफ से मामले की लिखित शिकायत दी गई है.
पढ़ें : पकड़े गए हैंडीक्राफ्ट कारोबारी को लूटने वाले नौकर, नेपाल से हुए गिरफ्तार
ज्वेलर्स की दुकान का थोड़ा ताला : साथ ही बैंक के पास एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर भी (Robbery Attempt in Alwar) बदमाश ने उसे लूटने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी उसे सफलता नहीं मिली. ऐसे में एक बड़ी घटना होने से बच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार बड़ी घटनाएं हो चुकी है. ऐसे में लोगों में घटना को लेकर खासा रोष है.