खेरली (अलवर). खेरली क्षेत्र के भनोखर से पचकुई मार्ग पर गुरुवार को एक बोलेरो के पेड़ से टकराने का मामला सामने आया है. जहां पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
वहीं मामले का पता चलते ही ग्रामीण और फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाकर गाड़ी से मिले दोनों शवों को खेड़ली के रेफरल अस्पताल में रखवाया गया. दोनों मृतकों की पहचान हरेंद्र, निवासी लाठकी उम्र 20 साल और भीम, निवासी पचकुई उम्र 40 साल के रूप में की गई है.
पढ़ेंः दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना
जानकारी के अनुसार मृतक भीम जाट टेंट हाउस का काम करता था. ऐसे में वह किसी काम से गुरुवार रात्रि करीब 9 बजे अपनी बोलेरो से भनोखर की तरफ जा रहा था. रास्ते में अज्ञात कारणों से दुर्घटना हुई, जिसमें बोलेरो में आग लगने से दोनों की मौत हो गई. दोनों शवों का पोस्टमार्टम खेड़ली अस्पताल में किया जाएगा.