बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के जखराना गांव निवासी लापता सज्जन सिंह का शव कुएं में मिला. शव को कुएं से निकालने का प्रयास एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने किया. लेकिन शव नहीं निकाला जा सका. 5 दिन बाद कुएं से निकले अवशेषों का रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया (Family cremated the remains) है.
बहरोड़ के जखराना में 20 जुलाई को सज्जन सिंह यादव नाम के युवक की लापता होने की एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस व परिजनों की ओर से लापता सज्जन सिंह की तलाश की जा रही थी. परिजनों ने लापता को तलाशते हुए खेत में बने कुएं पर जाकर देखा. खेत में मृतक के कपड़े और स्कूटी खेत में खड़ी थी. परिजनों ने मामले की सुचना पुलिस की दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में उतरकर देखा तो कुछ नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजदीक से देखा तो सज्जन सिंह का शव कुएं में मिला.
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस ने शव निकालने का प्रयास किया: पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर शव निकालने का प्रयास किया. लेकिन संसाधनों के अभाव में पुलिस शव को कुएं से नहीं निकाल पाई. जिसके बाद बहरोड़ उपखंड के अधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया. लेकिन एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी शव का निकालने में विफल रही. जिसके बाद फिर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एनडीआरफ टीम को मौके पर बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने शव निकालने का प्रयास शुरू किया. लेकिन कुएं में मिट्टी गिरने से एनडीआरएफ की टीम भी शव को नहीं निकाल पाई.
परिजनों की अपील पर मृतक के कुछ अंश को निकाला गया: परिजनों की ओर से प्रशासन से अपील की गई की किसी तरह मृतक के शरीर के कुछ अंश भी बाहर आ जाए तो उसका परिजन अंतिम संस्कार कर देंगे. जिसके बाद प्रशासन की ओर से पंजाब की बोरिंग मशीन को बुलाकर एक बार फिर शव निकालने का कार्य शुरू किया गया और शनिवार देर रात को बोरिंग मशीन से मृतक के शव के कुछ अंश बाहर निकाला गया. जिसके बाद रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों ने मृतक सज्जन सिंह का अंतिम संस्कार किया. वहीं प्रशासन ने शव के कुछ अवशेष रखकर जांच के लिए भेजा है.