किशनगढ़बास (अलवर). थाना क्षेत्र के गांव रावका बिदरका में राजनीतिक रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के अनुसार राजनीतिक रंजिश के कारण रास्ते के विवाद को लेकर सरपंच रसमीना के पति सहित परिवार के दो सदस्यों ने प्रतिद्वंद्वी सरपंच प्रत्यासी रशीद खान के पक्ष के लोगों के खिलाफ फायरिंग कर दी साथ ही लाठी और फावड़े से भी हमला कर दिया.
जिसके बाद दूसरे पक्ष के भी लोग आमने-सामने हो गए. झगड़े में दोनों पक्षों की तीन महिलाओं सहित करीब 18 लोग घायल हो गए और एक 65 साल के व्यक्ति फजर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक फजर के बेटे नसर ने बताया कि सरपंच के चुनाव मे प्रत्याशी रसमीना को वोट नहीं देने पर वर्तमान सरपंच रसमीना के पति और परिवार के लोगों ने रास्ते के विवाद को मुद्दा बना कर फायरिंग और लाठी फावड़े से हमला कर दिया. जिस के कारण 6 लोगों को गोली लग गई.
पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन कहां गए!
वहीं लाठी, फावड़े के हमले से 5 लोग घायल हो गये. बता दे की मृतक फजर की लाठी लगने से मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक तारा चंद ने बताया कि वोटों की राजनीतिक रंजिश के कारण दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए. जिस से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन महिला सहित करीब 18 लोग घायल हो गए. जिन में से पांच लोगों को गंभीर अवस्था मे अलवर रैफर किया गया है. गांव रावका बिदरका में हुए खूनी संघर्ष की गंभीरता को लेकर पुलिस और आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है.