ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले 120 ट्रक सेल्स टैक्स विभाग ने पकड़े - सामान की हुई कालाबाजारी

अलवर में कोरोना के समय खाद्य पदार्थ और अन्य जरूरत के सामानों की जमकर कालाबाजारी हुई है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से बिना टैक्स चुकाए सामान सप्लाई करने वाले वाहनों को पकड़ा गया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
कोरोना काल में समान की हुई काला बाजारी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:32 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना काल में खाद्य पदार्थ व अन्य जरूरत के सामानों की जमकर कालाबाजारी हुई है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से बिना टैक्स चुकाए सामान सप्लाई करने वाले वाहनों को पकड़ा है तो वहीं इनसे करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं कोरोना काल में खाद्य पदार्थ, पान मसाला, तेल व अन्य जरूरत के सामान की डिमांड थी, ऐसे में जमकर इन सामानों की कालाबाजारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक देशभर से बड़ी संख्या में माल अलवर आता है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई है. वहीं 1अप्रैल से 30 जून तक सेल टैक्स विभाग की टीमों ने जिले में 120 सामान से लदे ट्रकों को पकड़ा है. ट्रक में पान मसाला, कॉपर, परचून का सामान व सरसों का तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री थी और यह सामान बिना ईवी बिल के ले जाया जा रहा था.

ऐसे में विभाग की टीम ने सामान को पकड़ा व जांच पड़ताल के दौरान जुर्माना लगाया. वहीं 120 ट्रक से करीब 2 करोड रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात व राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जाने वाला सामान अलवर से होकर गुजरता है.

पढ़ें: जोधपुर के लोग राजनीतिक घटनाक्रम के लिए पायलट को मानते हैं जिम्मेदार

ऐसे में अलवर की सीमाओं पर खास चौकसी रहती है. वहीं लॉक डाउन के दौरान वाहनों की जांच पड़ताल में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई थी और लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं विभाग की तरफ से भी पैनी नजर रखी जा रही है, हालांकि ट्रक चालक कच्चे व उन रास्तों का चयन करते हैं. जिससे वो सेल्स टैक्स विभाग की आंखों से बच सकें. इसके अलावा भिवाड़ी व जिले के विभिन्न हिस्सों में कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

अलवर. जिले में कोरोना काल में खाद्य पदार्थ व अन्य जरूरत के सामानों की जमकर कालाबाजारी हुई है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से बिना टैक्स चुकाए सामान सप्लाई करने वाले वाहनों को पकड़ा है तो वहीं इनसे करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं कोरोना काल में खाद्य पदार्थ, पान मसाला, तेल व अन्य जरूरत के सामान की डिमांड थी, ऐसे में जमकर इन सामानों की कालाबाजारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक देशभर से बड़ी संख्या में माल अलवर आता है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई है. वहीं 1अप्रैल से 30 जून तक सेल टैक्स विभाग की टीमों ने जिले में 120 सामान से लदे ट्रकों को पकड़ा है. ट्रक में पान मसाला, कॉपर, परचून का सामान व सरसों का तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री थी और यह सामान बिना ईवी बिल के ले जाया जा रहा था.

ऐसे में विभाग की टीम ने सामान को पकड़ा व जांच पड़ताल के दौरान जुर्माना लगाया. वहीं 120 ट्रक से करीब 2 करोड रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुजरात व राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जाने वाला सामान अलवर से होकर गुजरता है.

पढ़ें: जोधपुर के लोग राजनीतिक घटनाक्रम के लिए पायलट को मानते हैं जिम्मेदार

ऐसे में अलवर की सीमाओं पर खास चौकसी रहती है. वहीं लॉक डाउन के दौरान वाहनों की जांच पड़ताल में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई थी और लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं विभाग की तरफ से भी पैनी नजर रखी जा रही है, हालांकि ट्रक चालक कच्चे व उन रास्तों का चयन करते हैं. जिससे वो सेल्स टैक्स विभाग की आंखों से बच सकें. इसके अलावा भिवाड़ी व जिले के विभिन्न हिस्सों में कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.