अलवर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 21 दिसंबर को अलवर आएंगी. उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बातचीत की. परनामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की वसुंधरा राजे लोगों के दिलों पर राज करती हैं. पोस्टर (BJP Poster Politics) में उनकी फोटो हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
21 दिसंबर को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलवर आएंगी. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतमल जैन के परिजनों से मुलाकात करेंगी. जीतमल जैन तीन बार विधायक रहे. इसके अलावा दो बार यूआईटी चेयरमैन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे थे.
पढ़ें- BJP Poster Politics : वसुंधरा का बड़ा बयान, कहा- दिलों में राज कर रही हूं तो पोस्टर की क्या जरूरत
इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा के भी घर जाएंगी. धर्मवीर शर्मा की पत्नी का निधन कोरोना काल में निधन हो गया था. वसुंधरा राजे के कार्यक्रम की तैयारी के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी शुक्रवार को अलवर पहुंचे है. उन्होंने यहां भाजपा के पदाधिकारियों से बातचीत की. साथ ही जिस जगह पर वसुंधरा राजे का हेलिकॉप्टर उतरेगा, उस जगह का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.
पूर्व विधायक जीतमल जैन के परिजनों से करेंगी मुलाकात
वसुंधरा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतमल जैन के निधन पर वसुंधरा राजे नहीं आ पाई थी. इसलिए उनके परिवार के साथ दुख बांटने के लिए वो आएंगी. साथ ही हाल ही में धौलपुर जन आक्रोश रैली के दौरान पोस्टर से वसुंधरा राजे का चेहरा गायब होने के मामले पर कहा कि वसुंधरा राजे लोगों के दिलों पर राज करती है. पोस्टर में चेहरा हो या ना हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो पार्टी की वरिष्ठ नेता है. सांसद और विधायक रही है. प्रदेश के लिए उन्होंने जो काम किया है वो कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया.