ETV Bharat / state

मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता

अलवर के बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और नेता मोहित यादव पर हुए हमले के बाद उनके पिता डॉ. जसवंत सिंह यादव पुलिस थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में भारी पुलिस जाब्ता लगा दिया गया. धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने कहा कि पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर तबतक बैठे रहेंगे, जबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है.

BJP leaders sitting on protest, बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमला
धरने पर बैठे बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:41 AM IST

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव पर जानलेवा हमले से राजस्थान की राजनीति में उबाल आ गया है. पुलिस थाने के गेट पर डॉ. जसवंत यादव ने धरना दे दिया है, जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.

मोहित यादव पर हमले के खिलाफ धरने पर बैठ बीजेपी नेता

बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और नेता मोहित यादव पर हुए हमले के बाद उनके पिता डॉ जसवंत सिंह यादव पुलिस थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में भारी पुलिस जाब्ता लगा दिया गया. मामले की जानकारी लगते ही बीजेपी के पूर्व विधायक, वर्तमान विधायकों सहित अलवर सांसद बाबा बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक धरना चलता रहेगा.

यह भी पढ़ेंः BIG NEWS : सरपंचों के आंदोलन का हुआ असर, पीडी अकाउंट सिस्टम नहीं होगा लागू...पंचायतों में भुगतान के लिए पूर्ववत व्यवस्था जारी

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मोहित यादव पर हुए हमले में आरोपियों के बारे में पुलिस को बता दिया है, जो बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के करीबी हैं, जिनमें दहमी का नीरज यादव, मोनू प्रधान और जागुवाश के लोग हैं, जो मोहित पर हमले से पहले सरसों के खेत मे छुपे हुए थे और मोहित यादव की गाड़ी पर हमला कर मौके पर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है

अलवर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने बताया कि 2018 में बहरोड़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे मोहित यादव पर हुए हमले के बाद बहरोड़ पुलिस थाने के सामने बीजेपी के पूर्व विधायक, वर्तमान विधायकों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें. कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज राजस्थान की गहलोत सरकार फेल हो गई है. पुलिस का आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर वाली कहावत फेल है. अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें तभी यह धरना खत्म होगा.

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव पर जानलेवा हमले से राजस्थान की राजनीति में उबाल आ गया है. पुलिस थाने के गेट पर डॉ. जसवंत यादव ने धरना दे दिया है, जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.

मोहित यादव पर हमले के खिलाफ धरने पर बैठ बीजेपी नेता

बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और नेता मोहित यादव पर हुए हमले के बाद उनके पिता डॉ जसवंत सिंह यादव पुलिस थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में भारी पुलिस जाब्ता लगा दिया गया. मामले की जानकारी लगते ही बीजेपी के पूर्व विधायक, वर्तमान विधायकों सहित अलवर सांसद बाबा बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक धरना चलता रहेगा.

यह भी पढ़ेंः BIG NEWS : सरपंचों के आंदोलन का हुआ असर, पीडी अकाउंट सिस्टम नहीं होगा लागू...पंचायतों में भुगतान के लिए पूर्ववत व्यवस्था जारी

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मोहित यादव पर हुए हमले में आरोपियों के बारे में पुलिस को बता दिया है, जो बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के करीबी हैं, जिनमें दहमी का नीरज यादव, मोनू प्रधान और जागुवाश के लोग हैं, जो मोहित पर हमले से पहले सरसों के खेत मे छुपे हुए थे और मोहित यादव की गाड़ी पर हमला कर मौके पर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है

अलवर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने बताया कि 2018 में बहरोड़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे मोहित यादव पर हुए हमले के बाद बहरोड़ पुलिस थाने के सामने बीजेपी के पूर्व विधायक, वर्तमान विधायकों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें. कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज राजस्थान की गहलोत सरकार फेल हो गई है. पुलिस का आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर वाली कहावत फेल है. अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें तभी यह धरना खत्म होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.