अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी के चलते एसएमडी सर्किल से ट्रैफिक को बंद किया गया था. इस दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता व नेता एक शादी समारोह से शहर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान रास्ता बंद होने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. जब भाजपा नेता ने जाम का विरोध किया व जाम खुलवाने का प्रयास किया तो वहां पुलिसकर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की. इसमें भाजपा नेता को चोट आई और वो जमीन पर गिर पड़े. इस घटना के विरोध में भाजपाइयों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत आरआर कॉलेज के पुलिया पर भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने जाम लगा दिया. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भाजपा नेताओं को समझाकर जाम खुलवाया. भाजपा के विवेकानंद मंडल के शहर अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी के चलते एसएमडी सर्किल से भवानी तोप जाने वाली सड़क मार्ग को पुलिस ने बंद कर रखा था. जिसके चलते आसपास क्षेत्र में लंबा जाम लग गया.
लोगों को आने-जाने में दिक्कत आ रही थी. इस दौरान उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया. इस संबंध में जब पुलिसकर्मियों से बात की तो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की. इस दौरान वह जमीन पर गिर गए व उन्हें चोट आई. इसकी जानकारी उन्होंने अपनी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता व नेता मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई करने व लिखित शिकायत देने की बात कही.
इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस संबंध में वो मेडिकल जांच करवाएंगे. उसके बाद इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. पुलिस के अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. ऐसा पुलिस को नहीं करना चाहिए. अगर पुलिस की तरफ से आगे उचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.