बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के यूआईटी भवन में सोमवार को उत्तर जिले की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायकों सहित सभी बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को संगठन को और मजबूत करने के साथ साथ आम लोगों से रूबरू होकर बीजेपी के पक्ष में रहने की अपील की बात रखी गई.
मीडिया से बात करते हुए अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने बताया कि आज उत्तर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई है, जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात भी की गई. वहीं रविवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने अलवर सांसद बाबा बालकनाथ पर गंभीर आरोप लगाये थे. बाबा को दूसरा राम रहीम बताया था.
पढ़ें- पूर्व डीआईजी लक्ष्मण सिंह को लेकर सदन में विधायक गिर्राज मलिंगा ने उठाए सवाल, मंत्री ने दिया जवाब
विधायक बलजीत यादव के बयान का जवाब देते हुए सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि बहरोड़ विधायक को क्षेत्र में विकास कार्य तो कराने नहीं हैं, उल्टा विपक्ष पर आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार की योजना को धरातल पर ला रहा हूं, जिसको भी वो अपने नाम से जनता को बता रहे हैं. क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी की समस्याओं को तो समाधान नहीं करा रहे. उल्टा आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.