अलवर. राजस्थान में भीलवाड़ा के बाद अलवर में के चुनाव परिणाम आ गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को मात दी है.
लगातार अलवर में भाजपा को मिल रही बढ़त अब जीत में बदल गई है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालक नाथ नाथ ने मात दी दी है. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी समर्थकों ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर झूम रहे हैं. अलवर लोकसभा सीट पर मतगणना अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय की गई. पहले राउंड से ही भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालक नाथ बढ़त बनाए थे. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह रहे.
वहीं अलवर के अलावा देशभर में भाजपा की लहर देखने को मिल रही है. इससे पहले बीजेपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि अलवर में दो लाख से अधिक मतों जीत दर्ज करेगी. वहीं संभावित जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलवर में मतगणना केंद्र के बाहर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की है. इस दौरान कई लोग ढोलक की धुन पर डांस करते हुए दिखाई दिए.