किशनगढ़बास (अलवर). कस्बे के गांव कुलताजपुर में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक खैरथल की तरफ जा रहा था. जहां सामने से तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर भेजा और खुद भी घटनास्थल पर पहुंची. एंबुलेंस 108 की मदद को घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया.
मृतक की मौसी जसवीर कौर के मुताबिक मृतक अंग्रेज सिंह भिवाड़ी के एक फैक्टरी में काम करता था, जिसके रिश्ते के लिए लड़की वाले आने वाले थे. इस वजह से हमने उसे घर पर बुलाया था और रास्ते में ही यह हादसा हो गया. मृतक अंग्रेज सिंह के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी कार चालक को बचाने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें : भ्रूण जांच की FIR दर्ज होने के तीन साल बाद भी जांच और गिरफ्तारी क्यों नहीं : हाईकोर्ट
मृतक के परिजनों ने बताया कि कार चालक किशनगढ़बास के समीप खैरथल बैंक का मैनेजर है जो टक्कर मार कर सीधा थाने में पहुंच गया और जब हम थाने पहुंचे तो वह पुलिस और वकील के साथ कमरे में बैठा हुआ था. हमने जब हेड कांस्टेबल निहाल सिंह से आरोपी कार चालक के बारे में पूछा तो उन्होंने कार चालक की तलाश करने की बात कही.
वहीं, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास के थाना क्षेत्र के गांव कुलताजपुर में कार और बाइक की भिडंत हो गई. जिसके बाद कार चालक फरार हो गया. हादसे मे 28 वर्षीय अंग्रेज सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी रसगन की मौत हो गई.