ETV Bharat / state

अलवर: शातिर चोर गैंग के दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, चार कैंटर चोरी करना किया कुबूल - झालावाड़ न्यूज

भिवाड़ी में पुलिस ने शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से चुराई गई गाड़ियों को भी पुलिस ने बरामद किया है.

Bhiwadi news, theif gang arrested in Bhiwadi
भिवाड़ी में दो शातिर चोर गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 2:45 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मेवात के शातिर चोर गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों ने पहले भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है. चोर गैंग के दो सरगनाओं को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है.

फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि 2 मई को इटावा उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन ने केन्टरा गाड़ी की चोरी होने की दर्ज कराई थी. पुलिस ने टीमों का गठन कर 3 मई को ही फिरोजपुर झिरका हरियाणा से उक्त चोरी की केन्ट्रा को बरामद किया है. जिसके बाद से ही चोरों की तलाश की जा रही थी.

भिवाड़ी में दो शातिर चोर गैंग गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय मेवात चोर गैंग के दो सरगना अरमान और फखरुद्दीन निवासी बावला तावडू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस गैंग की ओर से चुराई गई अन्य दो और कैंटरा ट्रक गाड़ियों को बरामद किया है. अन्य कई चोरियों में भी इस गैंग के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है. गठित पुलिस टीम में भिवाड़ी फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार और सुंदर कुमार का योगदान रहा.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: डीग कस्बे में किराना स्टोर पर फायरिंग, दुकान बंद करने की धमकी

झालावाड़ में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई

झालावाड़ पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आहू नदी से बजरी का अवैध खनन करते 1 जेसीबी मशीन और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. वहीं आरोपी मौके से फरार होने से कामयाब हो गए.

यह भी पढ़ें. कोटा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर की कई राउंड फायरिंग, CCTV में वारदात कैद

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की गई. जिसने नाला गांव के पास आहू नदी से अवैध बजरी खनन करते बजरी माफिया पर छापामार कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि अवैध खनन के आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए. ऐसे में बजरी माफिया के विरूद्ध अवैध खनन का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मेवात के शातिर चोर गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों ने पहले भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है. चोर गैंग के दो सरगनाओं को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है.

फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि 2 मई को इटावा उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन ने केन्टरा गाड़ी की चोरी होने की दर्ज कराई थी. पुलिस ने टीमों का गठन कर 3 मई को ही फिरोजपुर झिरका हरियाणा से उक्त चोरी की केन्ट्रा को बरामद किया है. जिसके बाद से ही चोरों की तलाश की जा रही थी.

भिवाड़ी में दो शातिर चोर गैंग गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय मेवात चोर गैंग के दो सरगना अरमान और फखरुद्दीन निवासी बावला तावडू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस गैंग की ओर से चुराई गई अन्य दो और कैंटरा ट्रक गाड़ियों को बरामद किया है. अन्य कई चोरियों में भी इस गैंग के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है. गठित पुलिस टीम में भिवाड़ी फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार और सुंदर कुमार का योगदान रहा.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: डीग कस्बे में किराना स्टोर पर फायरिंग, दुकान बंद करने की धमकी

झालावाड़ में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई

झालावाड़ पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आहू नदी से बजरी का अवैध खनन करते 1 जेसीबी मशीन और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. वहीं आरोपी मौके से फरार होने से कामयाब हो गए.

यह भी पढ़ें. कोटा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर की कई राउंड फायरिंग, CCTV में वारदात कैद

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की गई. जिसने नाला गांव के पास आहू नदी से अवैध बजरी खनन करते बजरी माफिया पर छापामार कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि अवैध खनन के आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए. ऐसे में बजरी माफिया के विरूद्ध अवैध खनन का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.