ETV Bharat / state

Bhiwadi Police in Action: भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े 9 बदमाश, 3 देसी पिस्टल, 6 कट्टे सहित एक कार जब्त - Bhiwadi police arrested nine miscreants

अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ भिवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 9 बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Bhiwadi police arrested nine miscreants) किया.

Bhiwadi Police in Action
Bhiwadi Police in Action
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:53 PM IST

भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल

अलवर. भिवाड़ी पुलिस ने जिले की स्पेशल टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तीन देसी पिस्टल और छह देसी कट्टे सहित एक कार बरामद की गई है. दरअसल, भिवाड़ी पुलिस ने बीते 12 अप्रैल को दो अवैध हथियार तस्कर हेमसिंह उर्फ साका और मनजीत को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में नौ बदमाशों के हथियार खरीदने की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गत 12 अप्रैल को जिला स्पेशल टीम और कोटकासिम थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस ने दो हथियार तस्कर हेमसिंह उर्फ साका और मनजीत को गिरफ्तार किया था. उनके पास से तीन देसी पिस्टल व 12 अवैध देसी कट्टे सहित कुल 16 अवैध हथियार व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो हथियारों के खरीददारों के बारे में पता चला. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटकासिम थाना क्षेत्र के जाटूवास निवासी अमित कुमार (24) पुत्र धर्मवीर जाट, चंद्रपुरा निवासी रवि कुमार (32) पुत्र हुकमचंद, बिलाहेड़ी निवासी रवि (22) पुत्र इंद्रजीत यादव, जयप्रकाश उर्फ डम्मल (22) पुत्र महावीर अहीर, नीरज यादव (19) पुत्र मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, ऑन डिमांड करता था सप्लाई

इसी तरह चोपानकी थाना पुलिस ने मुंडावर के तिनकिरुड़ी के रहने वाले आशीष (23) पुत्र मानसिंह जाटव, खैरथल झाडका के रहने वाले यशवंत उर्फ यस्सू (25) पुत्र सज्जन सिंह जाट को गिरफ्तार किया है तो वहीं भिवाड़ी फेस थर्ड थाना पुलिस ने खैरथल झाड़का निवासी विकास पहलवान (26) पुत्र विक्रम सिंह जाट को गिरफ्तार किया. इधर, भिवाड़ी थाना पुलिस ने जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद (40) पुत्र रामजस गौतम को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 3 पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, 6 देसी कट्टे बरामद किए गए. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी विकास पहलवान के पास से एक i20 कार भी जब्त किया है.

मामले में एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशीष पुत्र मानसिंह जाटव के खिलाफ खैरथल, मुंडावर और जयपुर में कई धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं. वहीं, यशवंत उर्फ यस्सू पुत्र सज्जन सिंह जाट के खिलाफ खैरथल, मुंडावर में आर्म्स एक्ट सहित अनेकों धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है. इसी तरह से विकास पहलवान पुत्र विक्रम सिंह जाट के खिलाफ भी खैरथल थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं तो जय प्रकाश उर्फ डम्मल पुत्र महावीर अहीर के खिलाफ कोटकासिम थाने में एक मामला दर्ज होने की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.