अलवर. जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बुधवार शाम मंगल विहार स्थित रोजगार कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पटवार भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के मामले में राज्यपाल के नाम जिला रोजगार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि राजस्थान सरकार की ओर से पटवार भर्ती परीक्षा मंगलवार कल स्थगित की गई है, इस भर्ती को शीघ्र कराया जाए.
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि पटवार परीक्षा को लेकर 14 लाख रुपये युवाओं ने फार्म भरा था. उस परीक्षा को सरकार ने स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा के लिए युवा पिछले 6 महीनों से तैयारी में लगा हुआ था. इससे पहले जूनियर इंजीनियर की परीक्षा हुई थी. जिसमें युवाओं ने परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक हो गया तो सरकार ने उसको रद्द कर दिया.
पढ़ें: जयपुर : टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर केबल को काटने पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा सरकार ने 2 साल में युवाओं के लिए कोई भर्ती नहीं निकाली. इसलिए उन्होंने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है. साथ ही कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला और आज का युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहा है. इसलिए राज्यपाल के नाम जिला रोजगार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जल्द ही सरकार से बात कर परीक्षा करवाई जाए और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके.