ETV Bharat / state

19 दिसंबर को अलवर से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा, टीकाराम जूली बोले- यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग - अलवर से गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Alwar) के तहत मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा के लिए 140 बीघा जमीन को तैयार कराया गया है. साथ ही अलग से छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है.

Bharat Jodo Yatra will pass through Alwar
मंत्री टीकाराम जूली ने कहा राहुल गांधी की यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:39 PM IST

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा राहुल गांधी की यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग

अलवर. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Alwar) निकाली जा रही है. ये यात्रा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को अलवर से होकर गुजरेगी. इस यात्रा को लेकर सर्किट हाउस में पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व एक बैठक हुई. इसमें मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि यात्रा में लोग खुद आगे आकर जुड़ रहे हैं. ये ऐतिहासिक यात्रा है. उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी लंबी यात्रा चल रही है. जिले की सभी विधानसभा और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग मालाखेड़ा में होने वाली राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे.

मंत्री टीकाराम जूली ने की मीटिंग: इस बैठक में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, अजीत यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जिला प्रमुख बलबीर सिंह छील्लर समेत 11 विधानसभा के प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष और समस्त प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे. इसमें पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि करीब 2,210 बस और इसके अलावा 2,500 चार पहिया छोटे वाहन की व्यवस्था कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा : अलवर में भाजपा का पैदल मार्च, विधायक बोले- 4 साल से नहीं ली शहर की सुध, अब दिन रात हो रहे काम

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम: जिला प्रमुख ने बताया उनके क्षेत्र के सबसे अधिक लोग इसमें शामिल रहेंगे. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है. पूरे अलवर जिले के यह मान सम्मान की बात है. इसलिए सभी लोग इसमें आगे आकर सहयोग करने में लगे हुए है. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा के लिए 140 बीघा जमीन को तैयार कराया गया है और अलग से छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: अलवर में 40 जगहों पर होगा राहुल गांधी का स्वागत, तैयारियां तेज... जानें रोड मैप

रैली में लाखों लोगों के आने की उम्मीद: उन्होंने बताया कि इस जनसभा समेत रैली में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. इसके लिए हर ब्लॉक स्तर समेत 11 विधानसभा के लोगों को पूरी जिम्मेदारी दी गई है. मालाखेड़ा में किसानों के कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी किसानों के कर्ज को माफ किया है. 14,000 हजार करोड़ रुपए देकर किसानों का कर्ज माफ किया गया है.

किसानों के कर्ज माफी पर क्या बोले मंत्री: उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी के द्वारा किए गए कर्ज माफी के वादों को लेकर राजस्थान सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि प्याज की फसल अलवर की प्रमुख फसल है. कौड़ियों के भाव प्याज बिक रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. प्याज को भी सरकारी खरीद में शामिल करना चाहिए.

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा राहुल गांधी की यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग

अलवर. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Alwar) निकाली जा रही है. ये यात्रा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को अलवर से होकर गुजरेगी. इस यात्रा को लेकर सर्किट हाउस में पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व एक बैठक हुई. इसमें मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि यात्रा में लोग खुद आगे आकर जुड़ रहे हैं. ये ऐतिहासिक यात्रा है. उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी लंबी यात्रा चल रही है. जिले की सभी विधानसभा और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग मालाखेड़ा में होने वाली राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे.

मंत्री टीकाराम जूली ने की मीटिंग: इस बैठक में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, अजीत यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जिला प्रमुख बलबीर सिंह छील्लर समेत 11 विधानसभा के प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष और समस्त प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे. इसमें पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि करीब 2,210 बस और इसके अलावा 2,500 चार पहिया छोटे वाहन की व्यवस्था कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा : अलवर में भाजपा का पैदल मार्च, विधायक बोले- 4 साल से नहीं ली शहर की सुध, अब दिन रात हो रहे काम

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम: जिला प्रमुख ने बताया उनके क्षेत्र के सबसे अधिक लोग इसमें शामिल रहेंगे. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है. पूरे अलवर जिले के यह मान सम्मान की बात है. इसलिए सभी लोग इसमें आगे आकर सहयोग करने में लगे हुए है. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा के लिए 140 बीघा जमीन को तैयार कराया गया है और अलग से छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: अलवर में 40 जगहों पर होगा राहुल गांधी का स्वागत, तैयारियां तेज... जानें रोड मैप

रैली में लाखों लोगों के आने की उम्मीद: उन्होंने बताया कि इस जनसभा समेत रैली में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. इसके लिए हर ब्लॉक स्तर समेत 11 विधानसभा के लोगों को पूरी जिम्मेदारी दी गई है. मालाखेड़ा में किसानों के कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी किसानों के कर्ज को माफ किया है. 14,000 हजार करोड़ रुपए देकर किसानों का कर्ज माफ किया गया है.

किसानों के कर्ज माफी पर क्या बोले मंत्री: उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी के द्वारा किए गए कर्ज माफी के वादों को लेकर राजस्थान सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि प्याज की फसल अलवर की प्रमुख फसल है. कौड़ियों के भाव प्याज बिक रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. प्याज को भी सरकारी खरीद में शामिल करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.