बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ अनाज मंडी में शुक्रवार को बहरोड़ उपखंड अधिकारी ने किसानों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें दो दर्जन से अधिक किसानों ने भाग लिया. मीटिंग में राज्य सरकार के द्वारा किसानों को दी जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने मीटिंग में आए सभी किसानों की समस्याओं को सुना और उसके बाद उनको राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि किस तरह से सरकार उनकी समस्याओं को दूर करने में जुटी है.
पढ़ें- बहरोड़ दूध डेयरी फायरिंग मामला, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया से बात करते हुए एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अनाज मंडी के विस्तार के लिए मीटिंग की है. जिसमें किसानों को भी बुलाया गया. किसानों की तीन-चार समस्याओं को हमने पहले ही नोट किया हुआ है. सबसे पहले तो किसानों को डीएलसी रेट दो से ढाई गुना मिले और मंडी में बनने वाली दुकानों में किसानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा पैसा एक मुस्त दिया जाए और तेजी से काम इन किसानों की मांग है.