ETV Bharat / state

पुलिस का बदला : पपला गुर्जर कांड में पकड़े गए बदमाशों का सड़कों पर निकाला जुलूस, देखें VIDEO

बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे आतंक और टेरर को लोगों के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बहरोड़ लॉकअप फरारी कांड के आरोपियों का जुलूस निकाला है. इस दौरान सड़कों पर भारी सुरक्षा के बीच पुलिस बल तैनात रहा.

बदमाशों का जुलूस, behror police, बहरोड़ पुलिस, अलवर न्यूज, सड़कों पर बहरोड़ कांड के आरोपियों का जुलूस,
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:14 PM IST

बहरोड़(अलवर). जिले के बहरोड़ थाने से विक्रम उर्फ पपला को एके-47 रायफल से फायरिंग कर लॉकअप से फरार करवाने वाले बदमाशों का रविवार को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कड़ी सुरक्षा के बीच घुमाया.

पपला गैंग के सभी आरोपियों का निकाला जुलूस

इस दौरान हथियारों से लैस जवान बहरोड़ की सड़कों के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा. एसपी भिवाड़ी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे आतंक और टेरर को लोगों के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में यह जुलूस निकाला है. बहरोड़ क्षेत्र में आए दिन बदमाशों के आतंक को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों को इस जुलूस के जरिये शहर में घुमाया और संदेश दिया कि जो भी असामाजिक तत्व इस तरह की हरकतें करेगा उसका यही हाल होगा.

पढ़ें: न्यूकोनियोसिस पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, केबिनेट सर्कुलेशन में अनुमोदन प्रस्तुत

बहरोड़ थाने में हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को एके-47 से थाने पर हमला कर भागने में सहयोग करने वाले आरोपितों को रविवार दोपहर भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में घुमाया गया. भारी संख्या में पुलिस जाब्ता, आरएसी जवान, एसओजी टीम, एटीएस टीम सहित आलाधिकारी बहरोड़ पहुंचे और सभी बदमाशों को कतार में लगा कर उनका जुलूस निकाला गया. सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया. इसको पुलिस ने शिनाख्ती परेड नाम दिया है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि बदमाशों का क्षेत्र में आतंक बना हुआ था. इससे आम आदमी अपने आप को भयभीत महसूस कर रहा था. इसलिए पुलिस ने लोगों के मन से यह बहम निकालने के लिए रविवार को बदमाशों का जुलूस निकाला है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि सभी लोग बदमाशों के खिलाफ खड़े हो और पुलिस का साथ दें. इन बदमाशों का यही हाल होगा जो आप सड़क पर देख रहे हैं. इसी उद्देश्य से बदमाशों

बहरोड़(अलवर). जिले के बहरोड़ थाने से विक्रम उर्फ पपला को एके-47 रायफल से फायरिंग कर लॉकअप से फरार करवाने वाले बदमाशों का रविवार को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कड़ी सुरक्षा के बीच घुमाया.

पपला गैंग के सभी आरोपियों का निकाला जुलूस

इस दौरान हथियारों से लैस जवान बहरोड़ की सड़कों के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा. एसपी भिवाड़ी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे आतंक और टेरर को लोगों के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में यह जुलूस निकाला है. बहरोड़ क्षेत्र में आए दिन बदमाशों के आतंक को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों को इस जुलूस के जरिये शहर में घुमाया और संदेश दिया कि जो भी असामाजिक तत्व इस तरह की हरकतें करेगा उसका यही हाल होगा.

पढ़ें: न्यूकोनियोसिस पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, केबिनेट सर्कुलेशन में अनुमोदन प्रस्तुत

बहरोड़ थाने में हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को एके-47 से थाने पर हमला कर भागने में सहयोग करने वाले आरोपितों को रविवार दोपहर भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में घुमाया गया. भारी संख्या में पुलिस जाब्ता, आरएसी जवान, एसओजी टीम, एटीएस टीम सहित आलाधिकारी बहरोड़ पहुंचे और सभी बदमाशों को कतार में लगा कर उनका जुलूस निकाला गया. सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया. इसको पुलिस ने शिनाख्ती परेड नाम दिया है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि बदमाशों का क्षेत्र में आतंक बना हुआ था. इससे आम आदमी अपने आप को भयभीत महसूस कर रहा था. इसलिए पुलिस ने लोगों के मन से यह बहम निकालने के लिए रविवार को बदमाशों का जुलूस निकाला है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि सभी लोग बदमाशों के खिलाफ खड़े हो और पुलिस का साथ दें. इन बदमाशों का यही हाल होगा जो आप सड़क पर देख रहे हैं. इसी उद्देश्य से बदमाशों

Intro:बहरोड थाने से विक्रम पपला को एके 47 रायफल से फ़ायिरंग कर लॉकअप से फरार करवाने वाले बदमाशो का आज पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शहर में बदमाशो को शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में घुमायाBody:बहरोड़-एंकर- बहरोड थाने से विक्रम पपला को एके 47 रायफल से फ़ायिरंग कर लॉकअप से फरार करवाने वाले बदमाशो का आज पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शहर में बदमाशो को शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में घुमाया। हथियार बंद जवान बदमाशो के बहरोड की सड़कों पर घुमाने के दौरान मोजूद रहा। एसपी भिवाडी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड क्षेत्र में फैल रहे आतंक ओर टैरर को लोगो के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में यह जुलूस निकाला है। बहरोड क्षेत्र में आये दिन बदमाशो के आतंक को देखते हुए पुकिस बदमाशो को इस जुलूस के जरिये संदेश दे रही है कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उंसके वही हाल होगा जो पपला कांड में पकड़े गए बदमाशो का हुआ है।
बहरोड़ थाने में हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को एके 47 से थाने पर हमला कर भागने में सहयोग करने वाले आरोपितों को रविवार दोपहर भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद पुलिस जाब्ते,आरएसी जवान,एसओजी टीम,एटीएस टीम सहित आलाधिकारियों के साथ बहरोड पहुचे ओर सभी बदमाशो को लाइनों में कतार लगा कर उनका जुलूस निकाला गया। सभी बदमाशो को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड थाने तक ले जाया गया। इसको पुलिस ने शिनाख्ती परेड नाम दिया है।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि बदमाशों का क्षेत्र में आतंक बना हुआ था इसे आम आदमी अपने आप को बहुत महसूस कर रहा था इसलिए पुलिस के द्वारा लोगों के मन से बह निकालने के लिए आज बदमाशों का जुलूस निकाला है और यह मैसेज देने की कोशिश की है कि सभी लोग बदमाशों के खिलाफ खड़े हो और पुलिस का साथ दें इन बदमाशों का यही हाल होगा जो आप सड़क पर देख रहे हैं इसी उद्देश्य बदमाशों का जुलूस निकाला गया । हंसराज बहरोड़ अलवरConclusion:हथियार बंद जवान बदमाशो के बहरोड की सड़कों पर घुमाने के दौरान मोजूद रहा। एसपी भिवाडी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड क्षेत्र में फैल रहे आतंक ओर टैरर को लोगो के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में यह जुलूस निकाला है। बहरोड क्षेत्र में आये दिन बदमाशो के आतंक को देखते हुए पुकिस बदमाशो को इस जुलूस के जरिये संदेश दे रही है कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उंसके वही हाल होगा जो पपला कांड में पकड़े गए बदमाशो का हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.