बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ पुलिस ने बुधवार को कस्बे में अवैध पटाखों के दो गोदामों में छापेमार कार्रवाई की. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने दोनों गोदामों से लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए हैं.
बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर बहरोड़ पुलिस ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस पटाखों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों और पटाखे बनाने वाले संस्थानों के उपर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से बहरोड़ कस्बे में अवैध पटाखे रखने की सूचना मिली थी. जिस पर बहरोड़ पुलिस ने दो अवैध पटाखे गोदामों में छापेमार कार्रवाई की. जहां से पुलिस को लाखों रुपये के पटाखे मिले हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामला की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Special : महंगाई की मार के बीच अलवर का प्याज बढ़ाएगा रसोई का जायका
बता दें कि पुलिस ने 10 दिन पहले भी बहरोड़ कस्बे के श्याम नगर में चल रहे एक अवैध पटाखे गोदामों से लाखों रुपये के पटाखे जब्त किए थे. ऐसे में बहरोड़ पुलिस की अवैध पटाखों के खिलाफ तेज होती कार्रवाई को देख कस्बे के अवैध पटाखा व्यापारीयों में हड़कंप मच गया.