बहरोड़. जिले की आबकारी पुलिस ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 33 लाख रुपए की दिल्ली निर्मित शराब बरामद की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर पूछताछ की. इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त हुआ. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहजहांपुर आबकारी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में दिल्ली से गुजरात अवैध शराब ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की. पुलिस ने जब गुजरात नंबर के एक ट्रक को रुकवाकर चेक किया तो उसमें शराब भरी हुई (illegal liquor recovered in behror) मिली. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाने पर लाया गया और फिर अंदर से शराब उतरवाई गई. बता दें कि ट्रक में से 546 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
पढ़ें. Liquor Smuggling in Sirohi: एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अवैध शराब की कीमत 33 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक वीरमाराम निवासी दूदू से पूछताछ कर रही है.