ETV Bharat / state

Behror Police Action: जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारा सिंह गिरफ्तार

बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई (Behror Police Action) करते हुए जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारा सिंह को गिरफ्तार (Jassa gang main kingpin Dara Singh arrested) कर लिया है. इस पर 5000 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Behror Police Action
जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारा सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:14 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में 16 नवंबर को लादेन गैंग के गुर्गों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले जसराम उर्फ जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारासिंह को ततारपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Jassa gang main kingpin Dara Singh arrested) किया है. यह लंबे समय से फरार चल रहा था. इस पर 5000 हजार रुपए का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ अलवर के अलावा आसपास के जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं. लूट, फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी के मामले में यह वांछित चल रहा था.

दारा सिंह मूल रूप से झुंझुनू जिले का रहने वाला है. अलवर में यह गैंग लंबे समय से सक्रिय है. इसके खिलाफ बहरोड़ नीमराना व आसपास क्षेत्र में करीब 10 एफआईआर दर्ज है. इसके अलावा पुलिस उसका पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि यह बड़ा ही शातिर बदमाश है. लंबे समय से यह जगह बदल कर रह रहा था. पुलिस टीमें बदमाश के घर और रिश्तेदारों के यहां कई बार दबिश दे चुकी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

पढ़ें. Jaipur Blackmailing And Murder Case: 5 महीने पहले मिली थी युवक की लाश, पिता ने अब दर्ज करवाया ब्लैकमेल कर हत्या करने का मामला

एसपी भिवाड़ी राममूर्ति जोशी ने बताया कि ततारपुर पुलिस में भिवाड़ी की विशेष टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. लादेन व जसराम बैंक का लंबे समय से संघर्ष चल रहा था. एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

अवैध संबंध में युवक की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत गोविंदगढ़ कस्बे में एक युवक की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के छज्जू का बास निवासी इकबाल सिंह पुत्र फुग्गन सिंह है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि फुग्गन सिंह पत्नी और बच्चों को छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ रहता था. परिजनों ने अवैध संबंध में हत्या का शक जताया है. रामगढ़ डीएसपी कमल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिली कि एक महिला मृत व्यक्ति का शव लेकर अस्पताल आई है और उसे मोर्चरी में रखवाया. आज परिजनों ने मनजीत, सोनू एवं उसकी मां कृष्णा पर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने बताया कृष्णा और फुग्गन सिंह के बीच अवैध संबंध था.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है. मृतक के 3 बच्चे हैं और पत्नी है लेकिन वह गोविंदगढ़ मे रहा था. बताया जा रहा है कि वह किसी और महिला के साथ रहा था.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में 16 नवंबर को लादेन गैंग के गुर्गों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले जसराम उर्फ जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारासिंह को ततारपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Jassa gang main kingpin Dara Singh arrested) किया है. यह लंबे समय से फरार चल रहा था. इस पर 5000 हजार रुपए का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ अलवर के अलावा आसपास के जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं. लूट, फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी के मामले में यह वांछित चल रहा था.

दारा सिंह मूल रूप से झुंझुनू जिले का रहने वाला है. अलवर में यह गैंग लंबे समय से सक्रिय है. इसके खिलाफ बहरोड़ नीमराना व आसपास क्षेत्र में करीब 10 एफआईआर दर्ज है. इसके अलावा पुलिस उसका पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि यह बड़ा ही शातिर बदमाश है. लंबे समय से यह जगह बदल कर रह रहा था. पुलिस टीमें बदमाश के घर और रिश्तेदारों के यहां कई बार दबिश दे चुकी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

पढ़ें. Jaipur Blackmailing And Murder Case: 5 महीने पहले मिली थी युवक की लाश, पिता ने अब दर्ज करवाया ब्लैकमेल कर हत्या करने का मामला

एसपी भिवाड़ी राममूर्ति जोशी ने बताया कि ततारपुर पुलिस में भिवाड़ी की विशेष टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. लादेन व जसराम बैंक का लंबे समय से संघर्ष चल रहा था. एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

अवैध संबंध में युवक की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत गोविंदगढ़ कस्बे में एक युवक की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के छज्जू का बास निवासी इकबाल सिंह पुत्र फुग्गन सिंह है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि फुग्गन सिंह पत्नी और बच्चों को छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ रहता था. परिजनों ने अवैध संबंध में हत्या का शक जताया है. रामगढ़ डीएसपी कमल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिली कि एक महिला मृत व्यक्ति का शव लेकर अस्पताल आई है और उसे मोर्चरी में रखवाया. आज परिजनों ने मनजीत, सोनू एवं उसकी मां कृष्णा पर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने बताया कृष्णा और फुग्गन सिंह के बीच अवैध संबंध था.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है. मृतक के 3 बच्चे हैं और पत्नी है लेकिन वह गोविंदगढ़ मे रहा था. बताया जा रहा है कि वह किसी और महिला के साथ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.