अलवर. जिले के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने हाल ही में बहरोड़ थाने में हुई घटना का जिम्मेदार बहरोड़ पुलिस को ठहराया है. उन्होंने कहा कि बहरोड़ में भ्रष्ट अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. यह लोग बहरोड़ में बदमाशों को पनाहे देते हैं. इस मामले में उनकी डीजीपी व मुख्यमंत्री से बात हुई है. उन्होंने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया है.
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि बहरोड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री व डीजीपी से बातचीत हुई है. उनको बहरोड़ के हालात से अवगत कराते हुए बहरोड़ में ईमानदार पुलिस कर्मियों को लगाने के लिए कहा है. जिनका उद्देश्य पैसा कमाना ना होकर इमानदारी से अपना फर्ज पूरा करना हो. जो लोग इमानदारी में बहादुरी से कुछ नया करने की चाहत रखते हैं व पैसे पर ध्यान ना देते हुए क्राइम को कंट्रोल करने का साहस रखते हो. इस तरह के पुलिसकर्मियों की बहरोड़ में आवश्यकता है.
बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड़ के हालात ये नए नहीं है. सालों से बहरोड़ में इस तरह के हालात हैं. हरियाणा के बदमाश बहरोड़ में फरारी काटने के लिए आते हैं. तो वही उनसे प्रभावित होते हैं व प्रभावित होकर इस क्षेत्र में जा रहे हैं. जो युवा कम समय में पैसे कमाने की चाहत रखते हैं. वो युवा इस तरह की गैंग में शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं.
बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड़ घटना के बाद उनकी मुख्यमंत्री व डीजीपी से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा की भ्रष्ट व आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की इस मामले में इंवॉल्वमेंट है व जो इस मामले में गुनहगार मिलते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन को सस्पेंड करना चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए व उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. इससे आने वाले समय में कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की गलती करने का साहस नहीं कर सकेगा. तो वहीं उन्होंने कहा कि लगातार मेरे द्वारा बदमाशों के खिलाफ बोलने पर आए दिन धमकियां मिलती है. लेकिन वो बदमाशों के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे.