बहरोड़ (अलवर). जिले के भगवाड़ी बस स्टैंड पर तीन दिन पूर्व जेल से छूटकर आए बदमाश और उसके एक साथी ने अवैध वसूली के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी.
सूचना के बाद बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. जिसके बाद पीड़ित लोगों के बयान दर्ज किए गए. घटना की सूचना के बाद बहरोड़ विधायक बलजीत यादव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
पढ़ेंः अलवर: भिवाड़ी के नए पुलिस अधीक्षक पहुंचे बहरोड़ थाना, किया निरीक्षण
बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल चौधरी ने बताया कि भगवाड़ी बस स्टैंड पर कुख्यात बदमाश जिसका नाम कोतवाल है. वह अपने एक साथी के साथ आया था और उसने लोगों मे दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की है. वह अभी दो तीन दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. पुलिस उसको जल्द गिरफ्तार कर लेगी.