ETV Bharat / state

बहरोडः आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ रैन बसेरा

अच्छे गद्दे, रजाई, गर्म पानी की सुविधा, शौचालय, LED और CCTV से निगरानी के साथ ही साफ-सफाई की अच्छी सुविधा की गई है.

बहरोड का रेन बसेरा, shelter home, behrod
बहरोड का रेन बसेरा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:47 PM IST

बहरोड. कस्बे में बना रैन बसेरा अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. ये रैन बसेरा अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है.एक महीने पहले बहरोड़ नगरपालिका में उपखंड कार्यालय के पीछे बने रैन बसेरे की हालत काफी खस्ता थी. लेकिन आज इस रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए अच्छे गद्दे, रजाई, गर्म पानी की सुविधा, शौचालय, LED टीवी और सीसीटीवी से निगरानी के साथ साफ-सफाई की अच्छी सुविधा की गई है.

बहरोड का रैन बसेरा

रैन बसेरे के इंचार्ज पुष्पेंद्र जांगिड़ नें बताया, कि ये रैन बसेरा अपने आप में अलग ही पहचान बना रहा है. इस रैन बसेरे में अच्छे गद्दे रजाई, साफ-सफाई, सीसीटीवी से निगरानी, शौचालय के साथ काफी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

पढ़ें. चुनावी रंजिश : बनेठिया ग्राम पंचायत में नतीजों के बाद हंगामा, ग्रामीणों का फर्जी मतदान करवाने का आरोप

रैन बसेरे के इंचार्ज ने बताया, कि यह 24 घंटे खुला रहता है. इसमें कोई भी किसी भी समय आ सकता है.

बहरोड. कस्बे में बना रैन बसेरा अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. ये रैन बसेरा अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है.एक महीने पहले बहरोड़ नगरपालिका में उपखंड कार्यालय के पीछे बने रैन बसेरे की हालत काफी खस्ता थी. लेकिन आज इस रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए अच्छे गद्दे, रजाई, गर्म पानी की सुविधा, शौचालय, LED टीवी और सीसीटीवी से निगरानी के साथ साफ-सफाई की अच्छी सुविधा की गई है.

बहरोड का रैन बसेरा

रैन बसेरे के इंचार्ज पुष्पेंद्र जांगिड़ नें बताया, कि ये रैन बसेरा अपने आप में अलग ही पहचान बना रहा है. इस रैन बसेरे में अच्छे गद्दे रजाई, साफ-सफाई, सीसीटीवी से निगरानी, शौचालय के साथ काफी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

पढ़ें. चुनावी रंजिश : बनेठिया ग्राम पंचायत में नतीजों के बाद हंगामा, ग्रामीणों का फर्जी मतदान करवाने का आरोप

रैन बसेरे के इंचार्ज ने बताया, कि यह 24 घंटे खुला रहता है. इसमें कोई भी किसी भी समय आ सकता है.

Intro:बहरोड कस्बे में बना रेन बसेरा अपनी अलग ही पहचान बना हुआ है । इस रेन बसेरे में अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है Body:बहरोड -एंकर-बहरोड कस्बे में बना रेन बसेरा अपनी अलग ही पहचान बना हुआ है । इस रेन बसेरे में अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है । आपको बता दे कि सर्दी का मौसम सुरु होते ही राज्य सरकार के आदेश पर सभी रैन बसेरो को आम आदमी के रहने लायक बनाने का आदेश दिया था । आपको बता दे कि एक महीने पहले बहरोड़ नगरपालिका में उपखंड कार्यालय के पीछे बने रेन बसेरे की हालत ठीक नही थी । जिस पर नगरपालिका ने बजट जारी कर रेन बसेरे को ठीक करने का कार्य सुरु कर दिया । आज बहरोड़ में बने रेन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए अच्छे गद्दे रजाई , गर्म पानी की सुविधा , शोचालय , led टीवी , सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सहित साफ सफाई की सुविधा की गई है । इस रेन बसेरे में रोजाना दर्जन भर लोग इसका फायदा उठा रहे है । रेन बसेरा इंचार्ज पुष्पेंद्र जांगिड़ ने बताया कि मैने पिछले महीने ही चार्ज लिया है । और आज बहरोड में बना रेन बसेरा अपने आप मे अलग ही पहचान बना रहा है । इस रेन बसेरे में अच्छे गद्दे रजाई , साफ सफाई , सीसीटीवी कैमरे से निगरानी , शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है और यहां रोजाना रात में लोग रुकते है । बाइट- पुष्पेंद्र जांगिड़ -रेन बसेरा इंचार्जConclusion:रेन बसेरा इंचार्ज पुष्पेंद्र जांगिड़ ने बताया कि मैने पिछले महीने ही चार्ज लिया है । और आज बहरोड में बना रेन बसेरा अपने आप मे अलग ही पहचान बना रहा है । इस रेन बसेरे में अच्छे गद्दे रजाई , साफ सफाई , सीसीटीवी कैमरे से निगरानी , शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.