बहरोड. कस्बे में बना रैन बसेरा अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. ये रैन बसेरा अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है.एक महीने पहले बहरोड़ नगरपालिका में उपखंड कार्यालय के पीछे बने रैन बसेरे की हालत काफी खस्ता थी. लेकिन आज इस रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए अच्छे गद्दे, रजाई, गर्म पानी की सुविधा, शौचालय, LED टीवी और सीसीटीवी से निगरानी के साथ साफ-सफाई की अच्छी सुविधा की गई है.
रैन बसेरे के इंचार्ज पुष्पेंद्र जांगिड़ नें बताया, कि ये रैन बसेरा अपने आप में अलग ही पहचान बना रहा है. इस रैन बसेरे में अच्छे गद्दे रजाई, साफ-सफाई, सीसीटीवी से निगरानी, शौचालय के साथ काफी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
रैन बसेरे के इंचार्ज ने बताया, कि यह 24 घंटे खुला रहता है. इसमें कोई भी किसी भी समय आ सकता है.