बानसूर (अलवर). राजस्थान में बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तांबे से भरे ट्रक को लूटने की साजिश करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. ये आरोपी ट्रक चालकों को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाते और फिर ट्रक में रखा सामान लूट लेते थे. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा, तब ये तांबे से भरे एक ट्र्रक को लूटने की साजिश रच रहे (Bansur Police arrested accused planning to loot truck) थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक अवैध देसी कट्टा, दो डमी पिस्टल, एक जीपीएस डिटेक्टर, 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी लुकमान और जमील मेव को आज न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
थाना अधिकारी रविंद्र काविया ने बताया कि गांव आलमपुर के पास एक स्कॉर्पियो में 6 संदिग्ध बदमाश लूट की योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली. इस दौरान वाहन में सवार चार जने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: डूंगरपुरः पिकअप चालक से लूटपाट करने वाली गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय तांबे से भरे ट्रक को रुकवा कर ट्रक चालक को बेहोशी का इंजेक्शन देकर लूटते थे. पकड़े गए आरोपियों ने भागने वाले साथियों का नाम वसीम, अकरम, दिलशाद एवं सद्दाम बताया है.