बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर बानसूर उपखंड प्रशासन ने बानसूर बाजार का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया है. इसको लेकर बानसूर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिसको लेकर बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा मय जाब्ता बाजारों में लगातार गश्त कर रहे हैं. समय के बाद जो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही व्यापारियों को बानसूर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान खोलने के लिए पाबंद किया गया है. थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि बानसूर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
पढ़ेंः Special : कोरोना काल ने बढ़ाई राजस्थान के नवोदित आर्टिस्टों की मुश्किलें, अब सरकार से आस
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक बानसूर में लगभग 180 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पॉजिटिव केस की संख्या 92 हो गई है. दुसरी ओर कोरोना केसेस को लेकर बानसूर चिकित्सा महकमा भी सख्त नजर आ रहा है. साथ ही लोगों को लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.