अलवर. जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद शाहजहांपुर और नीमराणा थाने में जांच एजेंसियां कैम्प लगाए हुए है. जहां पुलिस अधिकारी पपला के साथियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ और उनके बारे में कोई जानकारी लीक ना हो इसके लिए आम पीड़ित फरियादियों को भी थाने में नहीं घुसने दिया जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार को शाहजहांपुर थाने के खोहरी गांव में दो पक्षो में झगड़ा होने के बाद पीड़ित पक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. साथ ही पुलिस ने पीड़ित पक्ष से थाने के बाहर ही शिकायत पत्र लेकर उन्हें गांव भेज दिया.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाने के लिए आने वाले लोगों की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सूत्रों का कहना है कि शाजापुर थाने में आरोपियों कि पूछताछ के दौरान पुलिस और जांच एजेंसियों के की कोई जानकारी लीक ना हो इसके चलते लोगों को थाने में घुसने नहीं दिया जा रहा है.