बहरोड़ (अलवर). 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर किसानों के द्वारा तिरंगे के अपमान करने के विरोध में रविवार को बहरोड़ कस्बे के शांति मार्किट से पुराना बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया. साथ ही विरोध में नारे लगाए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तिरंगे का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. इससे पहले किसी आंदोलन में देश के झंडे का अपमान नहीं किया गया था. तिरंगा यात्रा के दौरान युवा ब्रजेश ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में तिरंगे का अपमान करने का हम लोग विरोध करते हैं. जिन्होंने भी तिरंगे का अपमान किया है उनको सजा मिलनी चाहिए. जिस आजादी के लिए हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. उनकी शहादत का अपमान हम सहन नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव परिणाम पर अजय माकन ने जताया संतोष...मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को दी बधाई
तिरंगा देश की शान है साथ ही तिरंगे का अपमान करने वाले किसान नहीं खालिस्तानी या उपद्रवी हो सकते हैं. हम लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इस दौरान युवाओं ने इसका विरोध जताया. लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ रैली निकालकर कार्रवाई की मांग की गई.