बहरोड़ (अलवर). पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के आदेश पर नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह यादव के नेतृत्व में कस्बे में अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोसायटी में रहने वाले बदमाशों की पहचान के लिए जानकारी हासिल की जा रही है.
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह यादव ने बताया कि हमें पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्रीमान राममूर्ति जोशी ने आदेश दिया है कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए हर जगह पूछताछ की जा रही है. सोसायटी में लोगों के रूम के गेट पर पहुंच कर उनके पहचान संबंधी कागजात चेक करके जानकारी जुटाई जा रही है.
अनन्तराज सोसायटी में पुलिस के भारी जाप्ते को देखकर सोसायटी में खलबली मच गई. इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय पैदा होगा. बता दें कि नीमराणा में बनी सोसायटियों में हरियाणा-दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बदमाश वहां से वारदातों को अंजाम देकर नीमराणा में फरारी काटते हैं. जब यहां प्रशासन का दवाब पड़ता है तो वो दूसरी जगह चले जाते हैं.
यह भी पढे़ं : धौलपुर में मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को बुलाकर प्रशासन ने ताजियों पर लगाई रोक
इससे पहले तस्करी को लेकर भी एक बदमाश की हत्या कर दी थी, जबकि जुलाई 2020 में दिल्ली से CBI की टीम बदमाश को सूचना पर नीमराणा के अनन्तराज सोसायटी में दबिश देने आई थी, जहां पर उन्हें सोयायटी के फ्लैट में हथियार बरामद हुए थे. नीमराणा में बनी सोसायटियों में हरियाणा-दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बदमाश वारदातों को अंजाम देकर फरारी काटते हैं. जब यहां प्रशासन दबिश देता है तो वो दूसरी जगह चले जाते हैं.