ETV Bharat / state

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची अजबगढ़ भानगढ़ किला, परिवार के साथ लिया आनंद - Saina Nehwal reached Ajabgarh Bhangarh Fort

बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शनिवार को अलवर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अजबगढ़ भानगढ़ किला और आभानेरी बावड़ी की सैर की. हालांक, नेहवाल अलवर विजिट के दौरान मीडिया से दूर रही.

Saina Nehwal, Alwar news
साइना नेहवाल अलवर पहुंची
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 7:53 PM IST

अलवर. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जयपुर के बाद अलवर (Saina Nehwal reached Alwar) पहुंची. वे अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले में कई घंटों तक रही. इस दौरान अजबगढ़ भानगढ़ में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती की. हालांकि, यह पूरा कार्यक्रम गुपचुप रखा गया और प्रशासन और मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई.

2 दिन पहले साइना नेहवाल अपने दोस्त और परिवार के साथ घूमने के लिए जयपुर लेपर्ड सफारी (Jaipur Leopard Safari) में पहुंची थी. यहां उन्होंने सफारी का आनंद लिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी उनके साथ रहे. जयपुर में कई पर्यटन स्थल घूमने के बाद शनिवार को साइना नेहवाल अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले (Bhangarh Fort in Alwar) में पहुंची.

Saina Nehwal, Alwar news
अजबगढ़ भानगढ़ किला घूमने पहुंची साइना नेहवाल

अजबगढ़ भानगढ़ किला भूतिया किले के नाम से पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है. इस दौरान उन्होंने मीडिया में प्रशासन से दूरी बनाए रखी. किसी को भी उनके कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. अजबगढ़ भानगढ़ के अलावा उन्होंने आभानेरी की भी सैर की. आभानेर की बावड़ी पूरी दुनिया में खास स्थान रखती है. कई फिल्मों की शूटिंग में आभानेरी में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने फैमिली संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनको सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अजबगढ़ भानगढ़ में आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सरिस्का में टिकटों की जांच पड़ताल की लेकिन सरिस्का में सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली.

Saina Nehwal, Alwar news
फैमिली के साथ नेहवाल

बता दें कि अलवर के पर्यटन स्थल शुरुआत से ही पूरे देश में खास स्थान रखते हैं. सैलानी दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं. वे यहां की हरियाली, पहाड़ और ऐतिहासिक जगहों का आनंद लेते हैं.

अलवर. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जयपुर के बाद अलवर (Saina Nehwal reached Alwar) पहुंची. वे अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले में कई घंटों तक रही. इस दौरान अजबगढ़ भानगढ़ में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती की. हालांकि, यह पूरा कार्यक्रम गुपचुप रखा गया और प्रशासन और मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई.

2 दिन पहले साइना नेहवाल अपने दोस्त और परिवार के साथ घूमने के लिए जयपुर लेपर्ड सफारी (Jaipur Leopard Safari) में पहुंची थी. यहां उन्होंने सफारी का आनंद लिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी उनके साथ रहे. जयपुर में कई पर्यटन स्थल घूमने के बाद शनिवार को साइना नेहवाल अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले (Bhangarh Fort in Alwar) में पहुंची.

Saina Nehwal, Alwar news
अजबगढ़ भानगढ़ किला घूमने पहुंची साइना नेहवाल

अजबगढ़ भानगढ़ किला भूतिया किले के नाम से पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है. इस दौरान उन्होंने मीडिया में प्रशासन से दूरी बनाए रखी. किसी को भी उनके कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. अजबगढ़ भानगढ़ के अलावा उन्होंने आभानेरी की भी सैर की. आभानेर की बावड़ी पूरी दुनिया में खास स्थान रखती है. कई फिल्मों की शूटिंग में आभानेरी में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने फैमिली संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनको सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अजबगढ़ भानगढ़ में आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सरिस्का में टिकटों की जांच पड़ताल की लेकिन सरिस्का में सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली.

Saina Nehwal, Alwar news
फैमिली के साथ नेहवाल

बता दें कि अलवर के पर्यटन स्थल शुरुआत से ही पूरे देश में खास स्थान रखते हैं. सैलानी दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं. वे यहां की हरियाली, पहाड़ और ऐतिहासिक जगहों का आनंद लेते हैं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.