अलवर. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जयपुर के बाद अलवर (Saina Nehwal reached Alwar) पहुंची. वे अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले में कई घंटों तक रही. इस दौरान अजबगढ़ भानगढ़ में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती की. हालांकि, यह पूरा कार्यक्रम गुपचुप रखा गया और प्रशासन और मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई.
2 दिन पहले साइना नेहवाल अपने दोस्त और परिवार के साथ घूमने के लिए जयपुर लेपर्ड सफारी (Jaipur Leopard Safari) में पहुंची थी. यहां उन्होंने सफारी का आनंद लिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी उनके साथ रहे. जयपुर में कई पर्यटन स्थल घूमने के बाद शनिवार को साइना नेहवाल अलवर के अजबगढ़ भानगढ़ किले (Bhangarh Fort in Alwar) में पहुंची.
![Saina Nehwal, Alwar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12272629_thiuiew.jpg)
अजबगढ़ भानगढ़ किला भूतिया किले के नाम से पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है. इस दौरान उन्होंने मीडिया में प्रशासन से दूरी बनाए रखी. किसी को भी उनके कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. अजबगढ़ भानगढ़ के अलावा उन्होंने आभानेरी की भी सैर की. आभानेर की बावड़ी पूरी दुनिया में खास स्थान रखती है. कई फिल्मों की शूटिंग में आभानेरी में हो चुकी है.
यह भी पढ़ें. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने फैमिली संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ
हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनको सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अजबगढ़ भानगढ़ में आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सरिस्का में टिकटों की जांच पड़ताल की लेकिन सरिस्का में सानिया नेहवाल के आने की कोई जानकारी नहीं मिली.
![Saina Nehwal, Alwar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-alr-03-sportsnews-avg-7203640_26062021182457_2606f_1624712097_1043.jpg)
बता दें कि अलवर के पर्यटन स्थल शुरुआत से ही पूरे देश में खास स्थान रखते हैं. सैलानी दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं. वे यहां की हरियाली, पहाड़ और ऐतिहासिक जगहों का आनंद लेते हैं.