भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में इस बार होली पर्व पर बाबा मोहनराम का भरने वाला तीन दिवसीय लख्खी मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया. देश का प्रसिद्ध बाबा मोहनराम का होली पर भरने वाला तीन दिवसीय यह लख्खी मेले को इस बार कोरोना महामारी के चलते जिला कलेक्टर ने इस पर आदेश पर रोक लगा दी है.
बता दें कि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए भिवाड़ी प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र में कई किलोमीटर की बेरिकेट लगाकर वाहनों पर रोक लगा दी है. वहीं पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी प्रसाद चढ़ाने और बिक्री पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ ही मंदिर के आसपास लगने वाले स्थाई दुकानों को भी स्थानिय प्रशासन की ओर से बंद करवाया गया है. जिला कलेक्टर की आदेश पर भिवाडी पुलिस पूरी मुस्तैद नजर आ रही है.
मंदिर परिसर के आसपास लगभग 500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. वहीं बाबा मोहनराम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमर भगत ने लोगों से भी अलग- माध्यमों से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रयास करें कि प्रसाशन की गाइडलाइन के मुताबिक मेला में ना पहुंचे और भीड़ से दूर रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी भक्त को दर्शन करने है तो उनके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी किन्ही कारणों के चलते बाबा के मंदिर में पहुचने में अतिआवश्यक हो तो घर से मात्र एक ही सदस्य ही पहुचे. विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को ना लाएं. मंदिर न्यास की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से कुछ दुकान अधिकृत की गई हैं, जहां सिर्फ अखण्ड ज्योति के लिए घी खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: असम के चुनावी दंगल में पायलट केंद्र पर बरसे, कहा- भाजपा नहीं, हम देंगे 5 लाख सरकारी नौकरी की लिखित गारंटी
मालूम हो कि हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित अनेकों राज्यों के साथ-साथ विदेशों तक के श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक बाबा मोहनराम मंदिर परिसर में साल में 2 बार मुख्य मेला आयोजित किया जाता है. जिसमें लाखों की बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए पहुंचते है.
यहां कि ऐसी मान्यताएं है कि खोली वाले बाबा के लगभग 300 साल से खोली धाम में अखंड ज्योत जल रही है, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रसाशन और मंदिर कमेटी ने इस बार मेले पर रोक लगा दी है. वहीं इस बार बाबा की ज्योत दर्शन के लिए ऑन लाइन व्यवस्था की गई है.